एक्सप्लोरर
ऋतिक-सबा और फरहान-शिबानी ने एंजॉय की रोमांटिक डिनर डेट, फैंस बोले- 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' की याद हो गई ताजा
Hrithik- Farhaan Pics: बीती रात ऋतिक रोशन, सबा आजाद, फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर एक साथ स्पॉट किए गए. ये सभी सेलेब्स बेहद हैप्पी मूड में चिल करते नजर आए.
![Hrithik- Farhaan Pics: बीती रात ऋतिक रोशन, सबा आजाद, फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर एक साथ स्पॉट किए गए. ये सभी सेलेब्स बेहद हैप्पी मूड में चिल करते नजर आए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/833553ac3f0c7b55ea0298b6352b27391715403318432209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लवबर्ड्स ऋतिक रोशन-सबा आज़ाद और फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर शुक्रवार की रात मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर डेट नाइट एंजॉय करते हुए देखे गए. इनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
1/7
![बॉलीवुड कपल ऋतिक रोशन-सबा आजाद और फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर बीती रात रोमांटिक डेट नाइट पर निकले थे. इस दौरान उन्होंने साथ में हैंगआउट किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b02521.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड कपल ऋतिक रोशन-सबा आजाद और फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर बीती रात रोमांटिक डेट नाइट पर निकले थे. इस दौरान उन्होंने साथ में हैंगआउट किया.
2/7
![वहीं डिनर डेट एंजॉय करने के बाद कपल रेस्टोरेंट से बाहर निकले तो काफी हैप्पी मूड में नजर आए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9d1cb8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं डिनर डेट एंजॉय करने के बाद कपल रेस्टोरेंट से बाहर निकले तो काफी हैप्पी मूड में नजर आए.
3/7
![लुक की बात करें तो ऋतिक रोशन इस दौरान व्हाइट टीशर्ट के साथ डेनिम जैकेट और ग्रे ट्राउजर में काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं ऋतिक की लेडी लव सबा इस दौरान ऑल ब्लैक आउटफिट में काफी स्टाइलिश दिख रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fefc7554.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लुक की बात करें तो ऋतिक रोशन इस दौरान व्हाइट टीशर्ट के साथ डेनिम जैकेट और ग्रे ट्राउजर में काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं ऋतिक की लेडी लव सबा इस दौरान ऑल ब्लैक आउटफिट में काफी स्टाइलिश दिख रही थीं.
4/7
![वहीं दूसरी ओर, फरहान अख्तर भी डिनर डेट के लिए ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आए. वहीं उनकी पत्नी शिबानी ने ब्लैक टॉप के साथ ब्लैक ट्राउजर पहना था और इसके साथ डेनिम जैकेट पेयर की थी. वे इस लुक में सुपर कूल लग रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/032b2cc936860b03048302d991c3498f54c02.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं दूसरी ओर, फरहान अख्तर भी डिनर डेट के लिए ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आए. वहीं उनकी पत्नी शिबानी ने ब्लैक टॉप के साथ ब्लैक ट्राउजर पहना था और इसके साथ डेनिम जैकेट पेयर की थी. वे इस लुक में सुपर कूल लग रही थीं.
5/7
![इस दौरान चारों ने पैपराज़ी के लिए खूब पोज भी दिए और जमकर तस्वीरें भी क्लिक कराईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/18e2999891374a475d0687ca9f989d835f074.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस दौरान चारों ने पैपराज़ी के लिए खूब पोज भी दिए और जमकर तस्वीरें भी क्लिक कराईं.
6/7
![ऋतिक रोशन-सबा आजाद और फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर की इस आउटिंग की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस को फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' की याद ताजा हो गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e5660b623a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऋतिक रोशन-सबा आजाद और फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर की इस आउटिंग की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस को फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' की याद ताजा हो गई है.
7/7
![वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो, ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड 'कृष 4' को लेकर अटकलें तेज हो गईं हैं. इसके अलावा ऋतिक रोशन जूनियर एनटीआर के साथ 'वॉर 2' की शूटिंग में भी बिजी हैं. वहीं दूसरी ओर, फरहान अख्तर ने हाल ही में रणवीर सिंह के साथ 'डॉन 3' की अनाउंसमेंट की है. फिल्म में कियारा आडवाणी के फीमेल लीड रोल में होने की खबरें हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf15079dc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो, ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड 'कृष 4' को लेकर अटकलें तेज हो गईं हैं. इसके अलावा ऋतिक रोशन जूनियर एनटीआर के साथ 'वॉर 2' की शूटिंग में भी बिजी हैं. वहीं दूसरी ओर, फरहान अख्तर ने हाल ही में रणवीर सिंह के साथ 'डॉन 3' की अनाउंसमेंट की है. फिल्म में कियारा आडवाणी के फीमेल लीड रोल में होने की खबरें हैं.
Published at : 11 May 2024 10:45 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)