वरुण से लेकर ऋतिक तक....जब इन सितारों ने झेली अजीब बीमारी, एक को तो बोलने में होती थी दिक्कत
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अजीबो-गरीब बीमारी का शिकार हो चुके हैं. एक्टर ने अपनी फिल्म ‘भेडिया’ के प्रमोशन के दौरान इस बात का खुलासा किया थाउन्होंने बताया था कि उन्हें वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन नाम की एक अजीब बीमारी है. इसमें इंसान अपने शरीर का बैलेंस खो देता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘फाइटर’ एक्टर ऋतिक रोशन भी कभी एक रेयर बीमारी स्कोलियोसिस से जूझे थे. इसमें इंसान को बोलने में दिक्कत होती है. हालांकि ऋतिक प अपनी इस प्रॉब्लम से निजात पा चुके हैं.
साउथ से लेकर बॉलीवुड में भी अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी सामंथा रुथ प्रभु ने एक इंस्टा पोस्ट के जरिए अपनी रेयर बीमारी का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि उन्हें मायोसिटिस नाम की एक बीमारी है.जिसमें मांसपेशियों में सूजन आ जाती है और काफी दर्द भी होता है. इसमें सांस लेने भी भी दिक्कत आने लगती है.
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. हालांकि एक्टर को ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नाम की बीमारी हुई थी. इसमें चेहरे में काफई तेज दर्द हो सकता है. इसे 'सुसाइड डिजिज' भी कहा जाता है. दरअसल इससे परेशान होकर कई बार मरीजों में सुसाइड करने के ख्याल भी आने लगते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान ने पहली बार 2001 में अपनी इस रेयर बीमारी के बारे में खुलासा किया था.
हाल ही में दूसरे बच्चे की मां बनीं बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी एक रेयर बीमारी झेली है. उन्हें बल्जिंग डिस्क की समस्या हुई थी. इस बीमारी में इंसान ज्यादा देर तक बैठ नहीं पाता है और उसकी कमर में दर्द होने लगता है.
यामी गौतम इन दिनों अपन लाइफ का बेहद खूबसूरत फेज एंजॉय कर रही हैं. जहां उनकी हालिया रिलीज फिल्म आर्टिकल 370 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया है तो वहीं वे जल्द ही मां भी बनने वाली हैं. इन सबके बीच बता दें कि यामी ने भी अजीबो-गरीब बीमारी झेली है. एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए अपनी रेयर स्किन प्रॉब्लम का खुलासा किया था. उन्हें केराटोसिस-पिलारिस नाम की एक अजीब बीमारी है. इसमें स्किन काफी ड्राई हो जाती है और छोटे-छोटे बम्पस से भर जाती है. कई बार कुछ एरिया ड्राई हो जाता है.
एक बेटे की मां बन चुकीं एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज भी भी एक रेयर बीमारी का शिकार हो चुकी हैं. एक्ट्रेस ने साल 2017 में बताया था कि उन्हें बॉडी डिसमॉर्फिक डिसऑर्डर की समस्या है. इस वजह से परेशान होकर उन्हें कईँ बार सुसाइड के भी ख्याल आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -