'हल्क' हो या 'आयरन मैन' इन हॉलीवुड स्टार्स की दमदार हिंदी आवाज के पीछे हैं ये बेहतरीन डबिंग आर्टिस्ट !
इंडिय़ा में हॉलीवुड फिल्मों (Hollywood Movies) के दीवाने बहुत हैं. फिर चाहें मार्वल सीरीज की मूवी ही क्यों न हो. ये फिल्मों भारत में अक्सऱ बंपर कमाई करती हैं. लेकिन इस इंग्लिश फिल्मों को अपने दमदार आवाज के साथ हिंदी में डब करके डबिंग आर्टिस्ट हमारे सामने परोसते हैं. सिर्फ हॉलीवुड ही नहीं दूसरे देश की कई भाषाओं की फिल्मों का भी आज हम इन्हीं आर्टिस्ट की मदद से इंजॉय ले पाते हैं. आज हम आपको उन्हीं डबिंग आर्टिस्ट (Famous Dubbing Artists) के बारे में बताने जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर का किरदार निभाने वाले मोहन कपूर एक बेहतरीन हिंदी डबिंग के लिए भी जाने जाते हैं. मोहन कपूर ने 'डाई हार्ड' फिल्म सीरीज में जॉन मैक्लेन यानी ब्रूस विलिस को हिंदी आवाज दी है. इसके साथ ही मोहन ने 'द डार्क नाइट राइजेज' में बेन यानी टॉम का किरदार निभाया है. इसके अलावा हार्डी और 'डॉक्टर स्ट्रेंज' में स्टीफन स्ट्रेंज यानी बेनेडिक्ट कंबरबैच को हिंदी आवाज़ दी है.
महिला डबिंग आर्टिस्ट की बात हो और मोना घोष शेट्टी का नाम न आए ये कैसे हो सकता है. मोना ने 'लारा क्रॉफ्ट' फिल्म सीरीज में लारा क्रॉफ्ट यानी एंजेलिना जॉली, 'स्पाइडर मैन' फिल्म सीरीज में मैरी जेन वॉट्सन यानी क्रिस्टन डन्स्ट को अपनी हिंदी आवाज दी है.
हॉलीवुड की फेमस फिल्म 'बैटमैन' सीरीज में समय राज ठक्कर ने बैटमैन यानी क्रिस्चन बेल को अपनी हिंदी में दमदार आवाज दी है. इसके अलावा समय ने 'स्पाइडरमैन' फिल्म सीरीज में पीटर पार्कर यानी टोबी मग्वायर और'एवेंजर्स' फिल्म सीरीज में हल्क यानी मार्क रफैलो की दमदार हिंदी आवाज से लोगों का दिल जीता है.
राजेश खट्टर भी एक बेहतरीन डबिंग आर्टिस्ट हैं. राजेश खट्टर ने 'अयरनमैन' और 'एवेंजर्स' में टोनी स्टार्क यानी रॉबर्ट डाउनी जूनियर की हिंदी डबिंग की थी. इसके अलावा , 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' फिल्म सीरीज में राजेश मशहूर जैक स्पैरो यानी जॉनी डेप की हिंदी आवाज बने थे.
संकेत म्हात्रे ने 'डेडपूल' फिल्म में डेडपूल यानी रेयान रेनॉल्ड्स को अपनी हिंदी आवाज से फिल्म को मजेदार बना दिया. इसके अलावा उन्होंने 'कैप्टन अमेरिका' और 'एवेंजर्स' फिल्म सीरीज में कैप्टन स्टीव रॉजर्स यानी क्रिस इवांस की सीरियस डबिंग से दर्शकों पर अलग छाप छोड़ी है,
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -