Huma Quraishi Birthday: सिर्फ 75 हजार रुपये थी हुमा कुरैशी की डेब्यू फिल्म की फीस, आज करोड़ों की मालकिन हैं एक्ट्रेस
हुमा कुरैशी बॉलीवुड के लिए एक जाना-माना नाम हैं. वे अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. उन्होंने अपने 12 साल के करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहुमा का बॉलीवुड में सफर फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के साथ शुरु हुआ था. साल 2012 में रिलीज हुई ये फिल्म सुपरहिट रही थी. कई सितारों से सजी इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग कश्यप ने किया था.
हुमा कुरैशी को पहली फिल्म के लिए हजारों में फीस मिली थी. एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म की फीस सिर्फ 75 हजार रुपये थी. वे खुद अपने इंटरव्यू में भी अपनी डेब्यू फिल्म की फीस का जिक्र कर चुकी हैं.
हुमा कुरैशी की डेब्यू फीस चाहे कम रही हो लेकिन अब वे करोड़ों में चार्ज करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज वे एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये फीस लें रही हैं.
वहीं हुमा कुरैशी की नेटवर्थ की बात करें तो एक्ट्रेस करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. Fimlydivas.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की टोटल नेटवर्थ 23 करोड़ रुपये है.
फिल्मों के अलावा हुमा का जलवा ओटीटी पर भी देखने को मिला है. लैला, मिथ्या, महारानी, मोनिका- ओ माय डार्लिंग और तरला जैसी फिल्मों और सीरीज से उन्होंने ओटीटी पर छाप छोड़ी हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अब हुमा कुरैशी बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'जॉली LLB 3' में नजर आएंगी. फिल्म का हिस्सा अरशद वारसी भी हैं. ये फिल्म 2025 में रिलीज होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -