एक्सप्लोरर
Palak Tiwari संग इब्राहिम अली खान की आउटिंग, रुमर्ड गर्लफ्रेंड की जैकेट हाथ में लिए दिखे सैफ अली खान के लाडले
Ibrahim Ali Khan With Palak Tiwari: रुमर्ड कपल पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान को हाल ही में बांद्रा के पीवीआर थिएटर के बाहर स्पॉट किया गया. जहां इब्राहिम पलक का जैकेट हाथ में पकड़े बाहर निकलते नजर आए.
![Ibrahim Ali Khan With Palak Tiwari: रुमर्ड कपल पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान को हाल ही में बांद्रा के पीवीआर थिएटर के बाहर स्पॉट किया गया. जहां इब्राहिम पलक का जैकेट हाथ में पकड़े बाहर निकलते नजर आए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/23/1c3c9535cc7c836bf23fa29d9e9ae3f71690094155450742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पलक तिवारी के साथ स्पॉट हुए इब्राहिम अली खान
1/9
![शनिवार रात सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान बांद्रा स्थित थिएटर के बाहर स्पॉट हुए.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
शनिवार रात सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान बांद्रा स्थित थिएटर के बाहर स्पॉट हुए.
2/9
![कुछ देर बाद इसी थिएटर के बाहर श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को स्पॉट किया गया.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
कुछ देर बाद इसी थिएटर के बाहर श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को स्पॉट किया गया.
3/9
![पलक ब्लैक आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही थीं. साथ ही उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट ओवरसाइज्ड जैकेट पहनी हुई थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
पलक ब्लैक आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही थीं. साथ ही उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट ओवरसाइज्ड जैकेट पहनी हुई थी.
4/9
![पलक इस लुक में काफी खूबसूरत लग रही थीं. हालांकि दोनों ये रुमर्ड कपल इस दौरान कैमरों से बचने के लिए अलग-अलग थिएटर में गया.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
पलक इस लुक में काफी खूबसूरत लग रही थीं. हालांकि दोनों ये रुमर्ड कपल इस दौरान कैमरों से बचने के लिए अलग-अलग थिएटर में गया.
5/9
![लेकिन जब इब्राहिम थिएटर से बाहर निकले तो सभी के सामने उनकी पोल खुल गई.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
लेकिन जब इब्राहिम थिएटर से बाहर निकले तो सभी के सामने उनकी पोल खुल गई.
6/9
![दरअसल, इब्राहिम पलक तिवारी की जैकेट हाथ में लिए थिएटर से बाहर निकलते नजर आए. इस दौरान वो पैपराजी के कैमरा में कैद हो गए. हालांकि इस दौरान इब्राहिम ने पैप्स से बचने की कोशिश की पर वो बच नहीं सके.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
दरअसल, इब्राहिम पलक तिवारी की जैकेट हाथ में लिए थिएटर से बाहर निकलते नजर आए. इस दौरान वो पैपराजी के कैमरा में कैद हो गए. हालांकि इस दौरान इब्राहिम ने पैप्स से बचने की कोशिश की पर वो बच नहीं सके.
7/9
![इब्राहिम के हाथ में पलक की जैकेट उनके रुमर्ड रिलेशनशिप को कहीं न कहीं कंफर्म कर रही है. हालांकि, इब्राहिम और पलक ने अपने रिलेशन को कंफर्म नहीं किया है. वो दोनों सिर्फ ये ही कहते नजर आते हैं कि हम अच्छे दोस्त हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
इब्राहिम के हाथ में पलक की जैकेट उनके रुमर्ड रिलेशनशिप को कहीं न कहीं कंफर्म कर रही है. हालांकि, इब्राहिम और पलक ने अपने रिलेशन को कंफर्म नहीं किया है. वो दोनों सिर्फ ये ही कहते नजर आते हैं कि हम अच्छे दोस्त हैं.
8/9
![दोनों पिछले काफी समय से साथ स्पॉट हो रहे हैं लेकिन शनिवार को दोनों का इस तरह फिल्म देखने जाना और इब्राहिम का पलक की जैकेट पकड़े बाहर निकलना फैंस को काफी रोमांटिक लग रहा है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
दोनों पिछले काफी समय से साथ स्पॉट हो रहे हैं लेकिन शनिवार को दोनों का इस तरह फिल्म देखने जाना और इब्राहिम का पलक की जैकेट पकड़े बाहर निकलना फैंस को काफी रोमांटिक लग रहा है.
9/9
![फैंस को इब्राहिम और पलक की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है. इंस्टा पर भी इस कपल को काफ अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'दोनों एक साथ क्यूट लगते हैं.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'शहर का सबसे क्यूट पेयर.'](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
फैंस को इब्राहिम और पलक की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है. इंस्टा पर भी इस कपल को काफ अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'दोनों एक साथ क्यूट लगते हैं.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'शहर का सबसे क्यूट पेयर.'
Published at : 23 Jul 2023 12:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion