Iftekhar Death Anniversary: बंटवारे में बिखर गया था यह कलाकार, संघर्ष से हासिल की कामयाबी, लेकिन घुट-घुटकर बिताया आखिरी वक्त
22 फरवरी 1920 के दिन जालंधर में जन्मे इफ्तेखर 40 से 90 के दशक तक ऐसे कलाकार रहे, जिन्होंने राजेश खन्ना से लेकर अमिताभ बच्चन तक के साथ स्क्रीन शेयर की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकई फिल्मों में इफ्तेखार ने लीड रोल निभाया, लेकिन ज्यादातर पुलिस इंस्पेक्टर से लेकर कमिश्नर तक के किरदार में नजर आए.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इफ्तेखार बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ गजब के पेंटर और सिंगर भी थे.
जिस वक्त इफ्तेखार सिनेमा में अपना करियर बना रहे थे, उसी दौरान देश का बंटवारा हो गया. इस त्रासदी का असर इफ्तेखार की जिंदगी पर भी पड़ा.
दरअसल, इफ्तेखार का पूरा परिवार पाकिस्तान चला गया, जबकि उन्होंने हिंदुस्तान में ही रुकने का फैसला किया.
बंटवारे के बाद उनकी मुलाकात एक्टर अशोक कुमार से हुई, जिनकी मदद से इफ्तेखार को फिल्म मुकद्दर (1950) में रोल किया. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
इफ्तेखार का आखिरी वक्त बेहद खराब रहा. दरअसल, 7 फरवरी 1995 के दिन उनकी बेटी सईदा की कैंसर से मौत हो गई. वह अंदर ही अंदर घुटते रहे और एक महीने के अंदर 4 मार्च 1995 के दिन इस दुनिया को अलविदा कह गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -