IIFA 2024: गोल्डन स्कर्ट-श्रग पहन अनन्या पांडे ने लूटी महफिल, देखने लायक रहा नुसरत भरूचा का लुक, देखें शानदार तस्वीरें
एक्ट्रेस नुसरत भरूचा बेहद स्टनिंग लुक में IIFA अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंचीं. गोल्डन कलर के हैवी वर्क वाले बॉडीकॉन के साथ व्हाइट रफस वाला लॉन्ग श्रग पहने वे खूब जच रही थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपर्पल कलर के ऑफ शोल्डर फिशकट स्कर्ट के साथ मैचिंग टॉप पहने सयानी गुप्ता भी किसी से कम नहीं दिख रही थीं. अपने लुक को उन्होंने डायमंड नेकलेस और ब्रेसलेट के साथ पूरा किया था.
शाहिद कपूर को इवेंट में डैशिंग लुक में स्पॉट किया गया. ब्लैक कलर के पैंट सूट के साथ वे फॉर्मल लुक में दिखे.
अनन्या पांडे का लुक लाइमलाइट में रहा. गोल्डन साटिन स्कर्ट के साथ शिमरी हॉल्टर नेक टॉप और मैचिंग श्रग पहने एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग दिख रही थीं.
एक्ट्रेस मालिवका मोहनन इस दौरान काफी गॉर्जियस दिख रही थीं. ब्लू कलर के नेट आउटफिट के साथ उन्होंने गोल्डन ईयररिंग्स पेयर किए थे.
रानी मुखर्जी IIFA 2024 में साड़ी में पहुंची. ग्रीन कलर की साटिन साड़ी पहने वे काफी क्लासी दिख रही थीं.
इवेंट में सिद्धांत चतुर्वेदी ब्लैक पैंट सूट, फॉर्मेल शूज और काला चश्मा लगाए दिखे. इस लुक में वे काफी डैपर दिख रहे थे.
दिग्गज एक्ट्रेस रेखा हमेशा की तरह ट्रेडिशनल लुक में स्पॉट हुईं. गोल्डन साड़ी, बालों में गजरा और मैचिंग जूलरी पहने एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत दिख रही थीं.
एक्टर अभिषेक बनर्जी भी IIFA 2024 अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंचे. इस दौरान वे ब्लैक ब्लेजर-पैंट पहने काफी हैंडसम लग रहे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -