'अरे क्यों किया किस..' जब इमरान खान से लेकर Emraan Hashmi तक, इन सितारों को ऑनस्कीन लिपलॉक करने पर हुआ था पछतावा
कंगना रनौत ने जब फिल्म रंगून में शाहिद कपूर संग किस किया था तो दोनों कीचड़ में लिपटे दिखाई दिए थे. उस क्षण को वो सीन फिल्माना था पर कंगना का कहना है कि वो पल उनके लिए बहुत बुरा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म राजा हिंदुस्तानी का वो सीन जिसमें पेड़ के नीचे करिश्मा कपूर और आमिर खान लव मेकिंग करते हैं, आज भी आइकॉनिक माना जाता है. लेकिन करिश्मा के लिए वो सीन काफी मुश्किल रहा था. करिश्मा ने बताया था उस सीन को करने में 3 दिन लग गए थे, करिश्मा को उसमें मजा नहीं आया था.
इमरान हाशमी और मल्लिका शहरावत की फिल्म मर्डर जब आई थी तो उस वक्त तहलका मच गया था. ऑनस्क्रीन दोनों के बीच बेहद बोल्ड सीन फिल्माए गए थे. वहीं किसिंग सीन्स की तो बाढ़ सी आ गई थी. लेकिन इमरान ने एक बार कहा था कि उन्हें मल्लिका के साथ किस करने में मजा नहीं आया. उन्होंने उस क्षण को बहुत बेकार बताया था.
फिल्म दयावान में माधुरी दीक्षित विनोद खन्ना के साथ दिखाई दी थीं . इस फिल्म में माधुरी ने विनोद खन्ना संग लिप लॉक किया था. उन्हें बाद में इसका काफी पछतावा हुआ था. रिपोर्ट्स की मानें तो ये सीन फिल्माने के लिए माधुरी को एक करोड़ रुपए मिले थे.
फिल्म जग्गा जासूस में कैटरीना कैफ संग एक जगह रणबीर को किस करना था, लेकिन दोनों ब्रेकअप से गुजर रहे थे. ऐसे में बाद में इस सीन को कैट के गाल में किस करके पूरा किया गया.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जब फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर में आलिया को पहली बार किस किया था तब उन्होंने बताया था कि आलिया संग उनका किस का एक्सपीरियंस काफी बोरिंग और ऑक्वर्ड रहा था.
इमरान खान ने फिल्म ब्रेक के बाद में दीपिका संग जोड़ी जमाई थी. पर इस फिल्म में एक सीन था जब दोनों किस करते हैं. उस सीन के बाद दोनों के बीच काफी ऑकवर्डनेस आ गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -