In Pics: The Gray Man के प्रमोशन के लिए भारत आए Russo Brothers के लिए होस्ट की ग्रैंड पार्टी, गौरी खान से लेकर सारा तक ये सेलेब आए नजर
हॉलीवुड फिल्म निर्माता-भाई-बहन की जोड़ी, द रुसो ब्रदर्स इस समय अपनी आगामी फिल्म 'द ग्रे मैन' के प्रचार दौरे के लिए भारत में हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरुसो ब्रदर्स के लिए फिल्म मेकर रितेश सिधवानी ने एक ग्रैंड पार्टी होस्ट की जिसमें कई बॉलीवुड स्टार्स नजर आए. इसमें गौरी खान से लेकर शाहिद कपूर तक कई नामी चेहरे नजर आए.
इस दौरान गौरी खान भी इस पार्टी में नजर आईं. गौरी के अलावा आर्यन खान भी इस पार्टी में पहुंचे थे.
शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा कपूर के साथ इस पार्टी में नजर आए. दोनों साथ में काफी स्टाइलिश लग रहे थे.
सारा अली खान भी इस स्टार स्टड पार्टी में पहुंची और इस दौरान वो अपने को स्टार धनुष के साथ पोज देती नजर आईं.
संजय कपूर भी पत्नी माहीप कपूर के साथ इस पार्टी में पहुंची. इसके अलावा अनन्या पांडे भी इस पार्टी में नजर आईं.
फिल्म एक्टर और निर्माता हरमन बावेजा को भी इस स्टार स्टड पार्टी में नजर आए.
एक्टर ईशान खट्टर भी इस दौरान नजर आए. ईशान खट्टर काफी कैजुअल अंदाज में स्पॉट किए गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -