वही मतवाली आंखें...वही गुस्सैल चेहरा! करिश्मा कपूर की हमशक्ल की तस्वीरें देख आपकी आंखें धोखा खा सकती हैं, ख़ुद देखें
करिश्मा कपूर की हमशक्ल पाकिस्तान की रहने वाली है और इनका नाम हिना खान है. हिना हूबहू करिश्मा कपूर जैसी दिखती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appद क्विंट को दिए एक इंटरव्यू के दौरान हिना खान ने बताया था कि उन्हें एक्टिंग का बहुत शौक है और अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने डबस्मैश वीडियो बनाना शुरू किया था. बाद में वो टिक-टॉक वीडियो पर एक्टिंग करने लगी थीं.
हिना करिश्मा कपूर के लुक में ही अक्सर अपनी रील्स इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. उन्हें देखकर हर कोई धोखा खा जाता है और उन्हें करिश्मा कपूर ही समझने लगता है.
हिना करिश्मा की फिल्मों के डायलॉग और सॉन्ग पर वीडियो बनाती हैं जो काफी वायरल हो जाते हैं.
तस्वीरों में हिना एक दम करिश्मा कपूर ही लगती हैं. बालों से लेकर मेकअप तक हिना पूरा करिश्मा के लुक में ही वीडियो या तस्वीरें शेयर करती हैं.
लोलो की तरह दिखने और उन्ही की तरह एक्टिंग करने पर लोग उन्हें करिश्मा कपूर ही बुलाने लगे हैं.
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी इंफ्लूएंसर हिना खान की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है.
करिश्मा की तरह हूबहू दिखने की वजह से हिना खान एक बार काफी सुर्खियों में भी रही थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -