एक्सप्लोरर
Independence Day 2021: वो 10 गाने जो आपके दिलों में भर देंगे देशभक्ति का जोश, इंडिपेंडेस डे सेलिब्रेशन को बना देंगे खास

स्वतंत्रता दिवस 2021
1/11

भारत अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. देश की पंरपरा में ही गीत और संगीत बसा है. ऐसे में ये खास मौका भी हमेशा से ही देशभक्ति गीतों से गूंजता दिखता है. स्कूल में कार्यक्रम हों या फिर आपके वर्कप्लेस का सेलिब्रेशन इन देशभक्ति के गीतों के बिना अधूरे ही रहेंगे. ऐसे में आज आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 10 बॉलीवुड गानों के बारे में जो हर देशवासी के दिल में बसे हैं.
2/11

ऐ वतन मेरे आबाद रहे तू - साल 2019 में आई आलिया भट्ट की फिल्म राजी का ये गाना नए दौर का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले देशभक्ति गीतों में शामिल है. फिल्म में देश के लिए भावनाओं को दर्शाया गया है.
3/11

अपनी आजादी को हम हरगिज भुला सकते नहीं - साल 1964 में आई फिल्म लीडर का ये गीत देशभक्ति गीतों में एक खास जगह रखता है. दिलीप कुमार पर फिल्माए गए इस गीत को आज भी कई मौकों पर सुना जा सकता है. फिल्म में भ्रष्टाचार और सिस्टम पर कटाक्ष किए गए थे.
4/11

मेरा रंग दे बसंती चोला - इस गीत में दलेर मेंहदी ने जैज और एनर्जी का बेहतरीन तालमेल दिखाया गया है. गाने में आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन दिखते हैं तो वहीं इसे म्यूजिक दिया है एआर रहमान ने.
5/11

आई लव माय इंडिया - शाहरुख खान की फिल्म परदेश का ये गीत एक वक्त पर देश के बच्चे बच्चे की जुबान पर चढ़ गया था. इस गाने में अमरीश पुरी विदेश में अपनी मातृभूमि के लिए प्यार जताते दिख रहे हैं. साथ ही बच्चों को देश की खासियतें बता रहे हैं.
6/11

मां तुझे सलाम - एआर रहमान का ये गीत ना सिर्फ अपने वक्त पर हिट हुआ था. बल्कि देश के लोगों में बेहद पॉपुलर भी रहा. आज भी खास मौकों पर इस गीत को काफी पसंद किया जाता है.
7/11

ऐ मेरे प्यारे वतन - साल 1961 में आई फिल्म काबुलीवाला का ये गीत भी दर्शकों की पसंद में काफी ऊपर है. मन्ना डे की आवाज से सजे इस गाने को बलराज साहनी पर फिल्माया गया है.
8/11

है प्रीत जहां की रीत सदा - देशभक्ति गीतों में इस गाने की भी खास जगह है. मनोज कुमार की फिल्म पूरब और पश्चिम के इस गाने को एक वक्त पर काफी पसंद किया जाता रहा. इस गीत में देश की ऐतिहासिक उपल्बधियों पर फोकस किया गया है.
9/11

मेरे देश की धरती सोना उगले - दशकों पुराने इस क्लासिक गाने का आज तक कोई तोड़ नहीं बन सका है. देशभक्ति गीतों के मामले में ये गाना आज भी दर्शकों की पसंद में सबसे ऊपर है. इस गाने को साल 1967 में आई मनोज कुमार की फिल्म उपकार में फिल्माया गया था.
10/11

दुल्हन चली - ये देशभक्ति गीत भी ना सिर्फ खासा पसंद किया जाता है बल्कि इसे भी मनोज कुमार की ही फिल्म में दिखाया गया था.
11/11

तेरी मिट्टी में मिल जावां - अक्षय कुमार की हाल में आई फिल्म केसरी का ये गाना बेहद पॉपुलर है. फिल्म में देश के लिए बेहद अनोखे शब्दों में भावनाओं को पिरोया गया है.
Published at : 15 Aug 2021 01:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बिहार
INDIA AT 2047
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion