Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Independence Day 2024 Songs: बॉलीवुड के वो पॉपुलर गाने...जिनके बिना अधूरा है 15 अगस्त का जश्न, सुनकर आप में भी भर जाएगा देशभक्ति का जोश
संदेशे आते हैं - इस लिस्ट का सबसे पहला गाना वो है. जिसे हर कोई बेहद ही चाव से सुनते हैं. बात कर रहे हैं साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ के गाने ‘संदेश से आते हैं’ है. जिसे सोनू निगम और रूप कुमार राठौर ने गाया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतेरी मिट्टी में मिल जावां – अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का ये गाना भी 15 अगस्त के लिए एकदम सही है. इस गाने को भी दर्शकों का खूब प्यार मिलता है. फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी.
ऐ वतन तेरे लिए – ये गाना दिलीप कुमार, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, नसरूद्दीन शाह की फिल्म ‘कर्मा’ का ‘ऐ वतन तेरे लिए’ है. जो हर 15 अगस्त के फंक्शन में जरूर बजता है.
ऐ वतन, वतन मेरे आबाद रहे तू – आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ का ये गाना भी 15 अगस्त के दिन खूब बजाया जाता है.
कर चले हम फिदा – साल 1964 में आई फिल्म ‘हकीकत’ का ये गाना भी बहुत ही फेमस देशभक्ति गीत है. जिसे मोहम्मद रफी ने गाया था.
मेरा रंग दे बसंती चोला- ‘द लेजेंड ऑफ़ भगत सिंह’ का ये गाना भी स्वतंत्रता दिवस के लिए बेस्ट है. जिसे सुनकर हर किसी के मन में देशभक्ती का जोश भर जाता है.
मेरे देश की धरती, सोना उगले – फिल्म ‘उपकार’ का ये गाना भी हर किसी के मन में देशभक्ति का जोश भर देता है. ये फिल्म साल 1967 में आई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -