Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
India vs Bharat Row: इंडिया का नाम बदलने के सपोर्ट में हैं अमिताभ बच्चन, खुलकर दिया नारा, बहस में कंगना सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स, जानें किस नाम का कर रहे हैं सपोर्ट
इंडिया वर्सेस भारत विवाद के बीच बालीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का एक ट्वीट भी काफी वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि बिग बी ने इंडिया के नाम बदलने का समर्थन किया है. हालांकि अमिताभ ने अपने ट्वीट में ऐसा कुछ डायरेक्टली नहीं लिखा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमिताभ बच्चन ने बीते दिन अपने ट्वीट में लिखा था, “ भारत माता की जय.” बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपना ये ट्वीट उस समय किया जब संसद में इंडिया का नाम भारत किए जाने पर काफी हंगमा हो रहा था.
वहीं कंगना रनौत ने भी मंगलवार को अपने एक्स (ट्विटर) पर भारत बनाम इंडिया पर छिड़ी बहस पर अपनी राय रखी थी. उन्होंने एक लंबा सा नोट शेयर किया था और बताया था कि भारत नाम इंडिया से क्यों सार्थक है.
कंगना ने लिखा था, “ इस नाम में प्यार करने जैसा क्या है? सबसे पहले तो वे 'सिंधु' का उच्चारण नहीं कर सके तो उसको बिगाड़ के 'इंदुस' कर दिया. फिर कभी हिंदोस कभी इंदोस कुछ भी गोल मोल करके इंडिया बना दिया.महाभारत के समय से, कुरुक्षेत्र के महान युद्ध में भाग लेने वाले सभी राज्य भारत नामक एक महाद्वीप के अंतर्गत आते थे, तो वे हमें इंदु सिंधु क्यों कह रहे थे?? साथ ही भारत नाम इतना सार्थक है, इंडिया का अर्थ क्या है? मैं जानता हूं कि वे रेड इंडियन कहते थे क्योंकि पुरानी अंग्रेजी में इंडियन का मतलब केवल एक गुलाम होता था, उन्होंने हमें इंडियन नाम दिया क्योंकि वह हमारी नई पहचान थी जो हमें अंग्रेजों ने दी थीय पुराने ज़माने की डिक्शनरी में भी इंडियन का मतलब गुलाम बताया जाता था, हाल ही में इसे बदल दिया गया है. यह भी कि यह हमारा नाम नहीं है, हम भारतीय हैं, इंडियन नहीं.”
बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने भी भारत वर्सेस इंडिया पर छिड़ी बहस पर अपना रिएक्शन दिया है.
मीडिया से बातचीत करते हुए जैकी श्रॉफ ने कहा-अगर भारत को भारत कहा जा रहा है तो यह कोई बुरी बात नहीं है. कोई ना चलो इंडिया है तो इंडिया है, भारत है तो भारत है. मेरा नाम जैकी है मुझे कोई जॉकी बोलता है कोई जेकी बोलता है. मेरे नाम को इतना तोड़ देते हैं लेकिन मैं नहीं बदलूंगा. हम कैसे बदलेंगे. नाम बदलेंगे हम थोड़ी बदलेंगे.
वहीं तमिल एक्टर विष्णु विशाल ने भारत का नाम बदलने जाने का विरोध किया. उन्होंने अपनी एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा- इस शूट लोकेशन से गहराई में सोच रहा हूं. क्या???? नाम बदला ???? लेकिन क्यों???? ये हमारे देश को प्रगति और अर्थव्यवस्था में कैसे मदद करेगा? ये सबसे अजीब खबर है जो मैंने हाल ही के दिनों में सुनी है. इंडिया हमेशा से भारत था. हम अपने देश को हमेशा से इंडिया और भारत से जानते हैं. अचानक से इंडिया को अलग क्यों कर दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -