Indian Air Force Day: Kangana Ranaut से Ajay Devgan और Janhavi Kapoor, बॉलीवुड में भी देखने को मिला है वायुसेना की बहादुरी का जलवा
Indian Air Force Day: आज वायुसेना दिवस है. हर साल 8 अक्टूबर को इस दिन को बड़े गर्व और साहस के साथ मनाया जाता है. एयरफोर्स के अधिकारी इस दिन अपनी बहादुरी का प्रदर्शन करते हैं. वायुसेना ने कई देश के दुश्मनों के छक्के छुड़ाएं हैं. बॉलीवुड में भी तीनों सेनाओं की बहादुरी के किस्सें सुनाए जाते रहे हैं. कंगना रनौत से लेकर अजय देवगन और जान्हवी कपूर जैसे सेलेब्स भी एयरफोर्स के अधिकारियों का रोल कर चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत भी जल्द ही एयरफोर्स के अधिकारी के किरदार में नजर आएंगी, वो फिल्म तेजस में फाइटर पायलट का किरदार निभा रही हैं.
अभिनेता अजय देवगन हाल ही में फिल्म भुज में एयरफोर्स के अधिकारी के रोल में दिखाई दिए थे. ये फिल्म 1971 की भारत पाक लड़ाई पर आधारित थी. इस फिल्म में उनके अलावा अभिनेता संजय दत्त भी दिखाई दिए थे.
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने फिल्म गुंजन सक्सेना में एयरफोर्स पायलट का किरदार निभाया था. ये फिल्म कारगिल गर्ल के नाम से मशहूर कॉम्बेट पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक थी.
फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हरी एयरफोर्स अधिकारी के किरदार में दिखाई दी थी. ये फिल्म पुलवामा हमले के पाकिस्तान पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित थी. इस फिल्म में विकी कौशल लीड रोल में थे.
फिल्म 'रंग दे बसंती' में अभिनेता आर माधवन एयरफोर्स के पायलट बने थे, जो मिग 21 उड़ाते हुए शहीद हो जाते हैं. इस फिल्म आमिर खान लीड रोल में थे.
अभिनेता शाहिद कपूर ने 2011 की ड्रामा फिल्म 'मौसम' में स्क्वाड्रन लीडर हरिंदर सिंह की भूमिका निभाई थी. हालांकि ये एक रोमांटिक फिल्म थी, लेकिन इसमें वायुसेना के अधिकारियों की जिन्दगी को बखूबी दिखाया गया था. खबरों के मानें तो शाहिद ने इस फिल्म में अमेरिका विमान एफ-16 सुपर वाइपर उड़ाया था. ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय अभिनेता थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -