रनों की बरसात करने वाले इस क्रिकेटर को बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कराया था सालों इंतजार, जानें फिर कैसे बनी बात
हम बात कर रहें हैं इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच की. इस कपल की मुलाकात साल 2011 में एक दोस्त की पार्टी मे हुई थी. तब युवराज ने हेजल को डेट के लिए अप्रोच किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकपिल शर्मा शो में युवराज ने इस कॉफी डेट को लेकर बताया कि हेजल ने मुझे हां कहा पर वो मुझे कोई गलत सिगनल नहीं देना चाहती थीं. लेकिन अगर वो मुझे न कहतीं तो मुझे बुरा लगता . इसलिए हेजल ने घर जाने के बाद अपना फोन ही स्विच ऑफ कर लिया था.
डेटिंग के किस्से पर युवराज ने आगे कहा- हेजल ने कम से कम 7 से 8 बार मेरा प्रपोजल रिजेक्ट किया था. इसके बाद एक बार और मेरी हेजल से बात हुई थी. जब मैने हेजल को अपने कैंसर के बारे में बताया था. जवाब में हेजल ने सिर्फ गेट वेल सून कहा था.
कुछ साल बाद युवराज ने फेसबुक पर अपने एक दोस्त को हेजल की फेसबुक प्रोफाइल में देखा था. तब उन्होंने अपने दोसत से हेजल से दूर रहने के लिए कहा था. युवराज ने अपने दोस्त से कहा - इस लड़की ने मुझे बहुत घुमाया है और मैं इसे सबक सिखाना चाहता हूं. इसी के साथ मैंने अपने दोस्त से कहा कि मैंने सोच लिया है कि मैं इसी लड़की से शादी करुंगा.
युवराज ने कहा जब कई साल बाद हेजल ने फेसबुक पर मेरी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की तब मैंने उनको हाथ जोड़ने वाला स्माइली फेसबुक मैसेज में भेजा था. उन्होंने बताया कि हेजल 3.5 साल बाद मुझसे मिलने के लिए राजी हुईं. लेकिन कुछ मुलाकातों के बाद हेजल शादी के लिए मान गई.
साल 2016 मे युवराज सिंह ने बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच के साथ शादी की थी. कपल की शादी सिख रीति रिवाजों के साथ हुई थी.
रिटायरमेंट के बाद युवराज अक्सर फैमली के संग टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते है. सोशल मीडिया पर क्रिकेटर फैमिली से जुड़ी लेटेस्ट तस्वीरें फैंस से शेयर करते है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -