बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं Shilpa Shetty, फिल्मों के अलावा 'इंडियन पुलिस फोर्स' एक्ट्रेस कहां-कहां से करती हैं इनकम? जानिए यहां
शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में शामिल हैं जिनका फिल्मी करियर काफी सफल रहा और उन्होंने बिजनेस की फिल्ड में भी काफी सक्सेस हासिल की है. इनके अलावा भी एक्ट्रेस कईं सोर्स से खूब कमाई करती हैं और लग्जरी लाइफ जीती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफ़र्स्टपोस्ट और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 लिस्ट में कई बार शामिल हो चुकीं शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की एस्टीमेटेड नेट वर्थ 134 करोड़ रुपये है.
शिल्पा शेट्टी का फिल्मी करियर काफी सक्सेसफुल रहा है. वहीं 48 वर्षीय एक्ट्रेस एक स्मार्ट बिजनेसवुमन भी हैं उन्होंने कईं सेक्टर्स में इनवेस्ट किया है. एक सक्सेसफुल रेस्टोरेंट चलाने से लेकर रियलिटी शो जज बनने तक, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के पास इनकम के कईं सोर्स हैं.
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने साल 2022 में अपना वीएफएक्स स्टूडियो एसवीएस स्टूडियो शुरू करने के लिए संदीप माने के साथ कोलैबोरेट किया था. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस-एंटरप्रेन्योर ने बिजनेस में 10 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया था.
मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस बास्टियन नाम की एक पॉपुलर फाइन-डाइनिंग रेस्टोरेंट सीरीज की को-ऑनर हैं. साल 2019 में, उन्होंने होटल बिजनेसमैन रंजीत बिंद्रा के स्वामित्व वाली बास्टियन हॉस्पिटैलिटी से रेस्टोरेंट चेन में 50% हिस्सेदारी हासिल कर ली थी. 2023 में कोहिनूर टॉवर (मुंबई) की टॉप मंजिल पर बास्टियन का एक नया आउटलेट खोला गया, जो शहर का 360-डिग्री व्यू देता है.
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने 2020 में, ड्रीमएसएस नाम से अपनी कपड़ों की लाइन लॉन्च की, उन्होंने सैशा ब्रांड के भारतीय डिजाइनर चारू और संदीप अरोड़ा के साथ सहयोग किया, जिनका मकसद अंडरप्रिविलेज्ड महिलाओं को काम प्रदान करना है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेत्री ने 2014 में अपनी साड़ियों की लाइन लॉन्च करने के लिए HomeShop18 के साथ साझेदारी की थी.
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा फिटनेस के लिए काफी डेडिकेटेड रहती हैं., 2019 में शिल्पा ने सिंपल सोलफुल: शिल्पा शेट्टी नाम का एक फिटनेस ऐप लॉन्च करके फिटनेस फील्ड में कदम रखा था. इस बिजनेस का लक्ष्य डाइट प्लान, सिंपल प्रोग्राम और योगा रूटिन का पालन करके लोगों को उनके फिटनेस गोल्स को हासिल करने में मदद करना है.
शिल्पा शेट्टी कई पॉपुलर ब्रांडों जैसे याकुल्ट डैनोन, चिकनुट्रिक्स, ZOFF, फास्ट एंड अप, बी नेचुरल, एसआरएल डायग्नोस्टिक्स और अन्य से जुड़ी हुई हैं. जी न्यूज के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा एक ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए करीब 1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने कई स्टार्टअप्स में इन्वेस्ट किया है. 2023 में, उन्होंने मुंबई स्थित कंपनी, 100 परसेंट नरिशमेंट प्राइवेट लिमिटेड में 2.25 करोड़ रुपये का निवेश किया, जो विकेडगुड ब्रांड नाम के तहत हेल्दी फूड प्रॉडक्ट बेचती है. वह स्किनकेयर और वेलनेस ब्रांड मामाअर्थ के पहले इनवेस्टर्स में से एक थीं.
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा रियलिटी शो को जज करने और होस्ट करने से भी पैसा कमाती हैं. तमाम ऑनलाइन रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह सबसे ज्यादा फीस पाने वाले रियलिटी शो जजों में से एक हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -