एक्सप्लोरर
बॉलीवुड किस्सा: जब पिता को खून से लथपथ देख कांप उठते थे रोहित शेट्टी, जानें क्यों पेरेंट्स को याद कर भावुक हुए 'स्टंट किंग'
Rohit Shetty Life Story: रोहित शेट्टी का नाम आज हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्शन डायरेक्टर्स की लिस्ट में शामिल है. लेकिन हम आपको उनकी लाइफ की वो कहानी बता रहे हैं. जिसे सुन आप भी भावुक हो जाएंगे.

जानें क्यों पेरेंट्स की बात कर भावुक हुए रोहित शेट्टी
1/6

रोहित शेट्टी ना सिर्फ सबसे कामयाब बॉलीवुड सेलिब्रिटिज में शुमार हैं बल्कि उनकी फिल्मों के स्टंट को पंसद करने वाला एक बेहद बड़ा दर्शक वर्ग है. रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्में हों या फिर एक्शन कॉमेडी का डोज, सबकुछ इतना हिट हो चुका है कि दर्शक अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में रोहित शेट्टी ने एक बातचीत के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी कुछ शेयर किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हड्डियां तोड़ना और तुड़वाना शायद मेरे डीएनए में ही शुमार है.
2/6

दरअसल रोहित शेट्टी के पिता एमबी शेट्टी और मां रत्ना शेट्टी दोनों ही बॉलीवुड फिल्मों में स्टंट आर्टिस्ट के तौर पर काम करते थे. इस दौरान कई बार फिल्मों के खतरनाक स्टंट में दोनों को चोटों का भी सामना करना पड़ता रहा. एएनआई के साथ इंटरव्यू के दौरान रोहित शेट्टी ने बताया कि उन्होंने कई बार अपने पिता को खून के धब्बों और शरीर पर टांकों के साथ घर आते देखा है. जो काफी डरावना होता था.
3/6

रोहित शेट्टी ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि पैरेंट्स टीचर मीट के दौरान जब उनके पिता उनके साथ स्कूल जाते थे तो बाकी बच्चे उनके डील डौल से डर जाते थे. उनके पिता 6 फुट लंबे चौड़े और डरावनी आंखों के साथ खतरनाक दिखाई देते थे. हालांकि रोहित शेट्टी ने बताया कि उनके पिता बेहद सरल और भावुक और मृदुभाषी इन्सान थे.
4/6

रोहित शेट्टी के पिता एमबी शेट्टी ने बॉलीवुड में काम की शुरुआत साल 1961 में फिल्म जब प्यार किसी से होता है के जरिए की थी. इसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड एक्टर्स के बॉडी डबल के तौर पर एक्शन स्टंट भी किए. बाद में एमबी शेट्टी ने कई फिल्मों में एक्शन डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया और धीरे-धीरे अपना काम और नाम दोनों स्थापित किए.
5/6

रोहित शेट्टी ने अपने पिता के काम को याद करते हुए कहा कि बॉलीवुड में ग्लास ब्रेकिंग एक्शन उनकी ही ईजाद थी. जब उन्होंने ये किया तो वो कई बार खून के धब्बों और टांकों के साथ घर लौटे. उधर अपनी मां को याद करते हुए रोहित शेट्टी ने कहा कि उन्होंने वो भी एक स्टंटवूमेन थीं, उन्होंने सीता और गीता फिल्म में हेमा मालिनी के बॉडी डबल के तौर पर काम किया था.
6/6

अपनी फिल्मों में शानदार कार स्टंट्स, ताबड़तोड़ एक्शन को लेकर जब रोहित शेट्टी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शायद मैं अपने डीएनए की वजह से ऐसा हूं, मेरा तो फैमिली बिजनेस ही हड्डियां तुड़वाना रहा है, मेरे डीएनए में ही ये शामिल है.
Published at : 25 Jan 2024 11:04 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
बिजनेस
Advertisement
