एक्सप्लोरर
IN Pics: अपने गर्ल्स गैंग के साथ नाइट आउट करती दिखीं फराह खान और हुमा कुरैशी, शेयर की ये मजेदार तस्वीरें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/02/e576608844528164a4658af8586962f1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हुमा कुरैशी
1/6
![हुमा कुरेशी रविवार को फुल वीकेंड मूड में नजर आईं और इस दौरान उन्होंने अपने गर्ल गैंग के साथ जमकर मस्ती की.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
हुमा कुरेशी रविवार को फुल वीकेंड मूड में नजर आईं और इस दौरान उन्होंने अपने गर्ल गैंग के साथ जमकर मस्ती की.
2/6
![इस गर्ल्स नाइट आउट में फराह खान के साथ उनकी डिनर डेट में हुमा कुरैशी, अदिति राव हैदरी और पत्रलेखा शामिल थीं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
इस गर्ल्स नाइट आउट में फराह खान के साथ उनकी डिनर डेट में हुमा कुरैशी, अदिति राव हैदरी और पत्रलेखा शामिल थीं.
3/6
![फराह खान ने उसी रात का एक और वीडियो भी शेयर किया, जिसमें हुमा कुरैशी और अदिति राव हैदरी पत्रलेखा को देखते हुए प्लेट फोड़ने की परंपरा में हिस्सा लेती नजर आ रही हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
फराह खान ने उसी रात का एक और वीडियो भी शेयर किया, जिसमें हुमा कुरैशी और अदिति राव हैदरी पत्रलेखा को देखते हुए प्लेट फोड़ने की परंपरा में हिस्सा लेती नजर आ रही हैं.
4/6
![हुमा कुरेशी इस दौरान काफी ग्लैमरस नजर आईं. उन्होंने सोशल मीडिाय पर इसकी तस्वीरें शेयर की.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
हुमा कुरेशी इस दौरान काफी ग्लैमरस नजर आईं. उन्होंने सोशल मीडिाय पर इसकी तस्वीरें शेयर की.
5/6
![शेयर की गई तस्वीरों के एक सेट में फराह खान अभिनेत्रियों के साथ सेल्फी खिंचवाती नजर आ रही हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'लड़कियां सिर्फ मस्ती करना चाहती हैं. जब तक हम 10.30 बजे तक घर वापस आ जाते हैं. पत्रलेखा, अदिति राव हैदरी, हुमा कुरैशी ने मुझे रात का खाना खरीदने के लिए धन्यवाद दिया.”](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
शेयर की गई तस्वीरों के एक सेट में फराह खान अभिनेत्रियों के साथ सेल्फी खिंचवाती नजर आ रही हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'लड़कियां सिर्फ मस्ती करना चाहती हैं. जब तक हम 10.30 बजे तक घर वापस आ जाते हैं. पत्रलेखा, अदिति राव हैदरी, हुमा कुरैशी ने मुझे रात का खाना खरीदने के लिए धन्यवाद दिया.”
6/6
![पत्रलेखा ने इस दौरान लिखा, मैं अपनी #लड़कियों #बहनों #बहन फराह खान कुंदर को हमेशा के लिए हमारा ओला मनोरंजन होने के लिए प्यार करतीं हूं! अदिति राव हैदरी आप जैसी कोमल आत्मा हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
पत्रलेखा ने इस दौरान लिखा, मैं अपनी #लड़कियों #बहनों #बहन फराह खान कुंदर को हमेशा के लिए हमारा ओला मनोरंजन होने के लिए प्यार करतीं हूं! अदिति राव हैदरी आप जैसी कोमल आत्मा हैं."
Published at : 02 May 2022 01:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)