कभी घंटों पंखे को देखकर सुसाइड करने के बारे में सोचता था ये एक्टर, जानिए फिर कैसे किया कमबैक
बॉलीवुड फिल्म 'हाल-ए-दिल' से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाले अध्ययन सुमन इन दिनों बड़े पर्दे से दूर ओटीटी पर अपनी किस्मत चमका रहे हैं. एक्टर ने पहले वेब सीरीज ‘आश्रम’ में तिनका सिंह का रोल निभाकर वाहवाही लूटी और अब वो ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ के जरिए लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक एक्टर की लाइफ में एक वक्त ऐसा आया था जब वो सुसाइड करने के बारे में सोचते थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बात का खुलासा खुद अध्ययन ने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में किया है. उन्होंने बताया कि, जब एक बाद एक मेरी 12 फिल्में बंद हो गई. जिसकी वजह से मैं डिप्रेशन में चला गया था. उस ट्रॉमा में काफी लंबे वक्त तक रहा था.
उस वक्त में तो मैं घंटों बेड पर लेटकर पंखे की तरफ देखता और सुसाइड करने के बारे में सोचता रहता था. लेकिन ये तो भगवान का शुक्र है कि इस टाइम में मुझे मेरी फैमिली और दोस्तों को पूरा सपोर्ट था.
अध्ययन ने कहा कि, आपके लाइफ में ऐसा कोई जरूर होना चाहिए. जो आपके मन की बात सुने और उन्हें समझ सके. मैंने उस वक्त डॉक्टर्स की मदद भी ली थी. लेकिन फैमिली और दोस्तों ने मेरा बहुत साथ दिया था. इसी वजह से मैं एक्टिंग में वापस लौट सका हूं.
बता दें कि अध्ययन सुमन की वेब सीरीज ‘इंस्पेक्ट अविनाश’ 18 मई को रिलीज हुई है. जिसमें रणदीप हुड्डा जैसे सितारे भी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -