International Men’s Day: अमिताभ बच्चन से लेकर अजय देवगन तक... इन पावरफुल सेलेब्स ने साल 2022 को बनाया खास
हर साल 19 नवंबर को इंटरनेशनल मेन्स डे (International Men's Day) मनाया जाता है. पुरुष दिवस के इस अवसर पर हम आपको बॉलीवुड के उन पावरफुल मैन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड को साल 2022 को खास बना दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने इस साल बॉलीवुड को पांच बेहतरीन फिल्में दी हैं, जिनमें झुंड, रनवे 34, ब्रह्मास्त्र, गुडबाय और ऊंचाई का नाम शामिल है. फिल्म ब्रह्मास्त्र ने वर्ल्डवाइल्ड तौर पर 400 करोड़ का बिजनेस कर दिखाया है, वहीं ऊंचाई औऱ गुड बाय ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी परफॉर्मेंस दिखाई है.
साउथ के फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली अपनी शानदार फिल्मों के लिए दुनियाभर में पहचाने जाते हैं. उनका काम फिल्मों में खुद ही बोलता है. राजामौली की फिल्म RRR (आरआरआर) को न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किया गया है. जूनियर एनटीआर और रामचरण स्टारर फिल्म 'आरआरआर' ऑस्कर 2023 की दौड़ में भी शामिल है.
एक्टर अजय देवगन के लिए साल 2022 बेहद खास रहा है क्योंकि इस साल उनकी छह फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें से पांच सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. इसी साल अजय देवगन ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वेब सीरीज रुद्र के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया. इसके बाद उनकी पांच फिल्में जैसे रनवे 34, गंगूबाई काठियावाड़ी, आरआरआर, थैंक गॉड और 'कल' रिलीज हुई. हालिया रिलीज फिल्म 'दृश्यम 2' सिनेमाघरों में अच्छी कमाई कर रही है.
फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी इस साल बॉलीवुड के लिए किसी वरदान से कम नहीं रहे हैं. अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा कर रख दिया है. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र ने दुनियाभर में 400 करोड़ के करीब बिजनेस कर दिखाया है. अब ये फिल्म ओटीटी पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं.
साउथ सुपरस्टार यश भी इस साल 2022 के पावरफुल मैन बनकर उभरे हैं. उनकी फिल्म 'केजीएफ 2' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए. जिसे लेकर यश काफी सुर्खियों में भी रहे.
बॉलीवुड के 'शहजादा' एक्टर कार्तिक आर्यन के लिए भी ये साल काफी खास रहा है. फिल्म 'भूल भूलैया 2' की सफलता ने कार्तिक को काफी बड़ा स्टार बना दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -