International Olympic Day: खेल की दुनिया के संघर्ष को दिखाती हैं ये 5 फिल्में, आज जरुर देखें
23 जून को पूरे देश में इंटरनेशनल ओलंपिक दिवस मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत 1948 में की गई दी थी.जिसका मकसद पूरी दुनिया में बड़े पैमाने पर खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के महत्व को बढ़ावा देना था. और जैसे-जैसे दुनिया आगे बढ़ रही है. लोगों की खेलों के लिए रूचि अब धीरे-धीरे बढने भी लगी है. इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपका ये दिन सेलिब्रेट करने के लिए खेलों की पांच ऐसी मूवी की लिस्ट लेकर आए है. जो इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एथलीटों की रियल लाइफ पर बनाई गई है. ये कहानियां खेलों में रूचि रखने वाले सभी लोगों के लिए एक प्रेरणा है. आइए डालते हैं इनपर एक नजर.........
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफॉक्सकैचर - साल 2014 में आई फॉक्सकैचर फिल्म में खेलों की दुनिया के काले पन्ने का जिक्र है. स्टीव कैरेल, चैनिंग टैटम और मार्क रफ़ालो की एक्टिंग से सजी इस फिल्म में ओलंपिक चैंपियन भाइयों को लेकर कहानी बुनी गई है. इस फिल्म में ओलंपिक चैंपियन भाइयों के बीच के संघर्ष की कहानी दिखाई गई है.
आई, टोन्या - साल 2017 की शानदार फिल्मों में शामिल आई, टोन्या में मार्गोट रॉबी, सेबेस्टियन स्टेन और एलिसन जेनी ने अहम किरदार निभाए थे. इस फिल्म में स्केटर टोन्या हार्डिंग की जिंदगी के इर्द गिर्द कहानी तैयार की गई है. फिल्म में एक खिलाड़ी की जिंदगी की संघर्ष, सफलता और मुश्किलों को दिखाया गया है.
चमत्कार - गेविन ओ'कॉनर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अमेरिकन आइस हॉकी टीम और उसके कोच हर्ब ब्रूक्स की कहानी पर आधारित है. कर्ट रसेल ने इस फिल्म में कोच का किरदार निभाया था. इस फिल्म में टीम को एकजुट रखने की कोशिश में जुटे कोच के जीवन की चुनौतियों को दिखाया गया है.
आग के रथ - साल 1981 में रिलीज हुई ह्यूग हडसन की फिल्म एक ब्रिटिश हिस्ट्री ड्रामा है. इस फिल्म में बेन क्रॉस और इयान चार्ल्सन मुख्य किरदार में दिखाई दिए थे. ब्रिटिश एथलीट एरिक लिडल और हेरोल्ड अब्राहम की जिंदगी को दिखाती इस फिल्म में खिलाड़ियों के जीवन की मुश्किलों को दिखाया गया है. इस फिल्म को 7 एकेडमी अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया था और दो कैटेगरी में इस फिल्म ने अवार्ड जीते थे.
भाग मिल्खा भाग - साल 2013 में आई ये फिल्मी भारतीय सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्मों में शुमार है. स्टार एथलीट मिल्खा सिंह की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में फरहान अख्तर ने मुख्य किरदार निभाया था. राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म में मिल्खा सिंह की जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं और संघर्ष को दिखाया गया है. फिल्म में बंटवारे के पीछे के दर्द और डराने वाली कहानियां भी शामिल की गई
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -