एक्सप्लोरर
IPL में SRH हार से अमिताभ बच्चन हुए दुखी, जाह्वनी कपूर ने KKR की जीत को सेलिब्रेट किया
IPL 2024: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की टीम केकेआर ने 10 साल बाद आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. ये तीसरी बार है जब इस टीम ने जीत हासिल की. केकेआर का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से था.
![IPL 2024: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की टीम केकेआर ने 10 साल बाद आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. ये तीसरी बार है जब इस टीम ने जीत हासिल की. केकेआर का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/97728e71771287b7cd036cbb860e5d461716796488788276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जहां एक तरफ शाहरुख खान की फैमिली समेत एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और एक्टर राजकुमार आईपीएल 2024 में केकेआर की जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. वहीं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने सनराइजर्स हैदराबाद की हार पर दुख जताया है. इसके लिए बिग बी ने एक पोस्ट शेयर की. जानिए उन्होंने क्या कहा...
1/6
![दरअसल आईपीएल 2024 में केकेआर की जीत के बाद स्टेडियम से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें से एक सनराइजर्स हैदराबाद की मालिकन काव्या मारन का भी है. जिसमें वो टीम के हार के बाद काफी ज्यादा भावुक होती दिखी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/996af4dde4b6757ee45015aa86d2d361218f5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल आईपीएल 2024 में केकेआर की जीत के बाद स्टेडियम से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें से एक सनराइजर्स हैदराबाद की मालिकन काव्या मारन का भी है. जिसमें वो टीम के हार के बाद काफी ज्यादा भावुक होती दिखी.
2/6
![वहीं काव्या के इस वीडियो को देख बिग बी भी इमोशनल होते हुए नजर आए. इसके लिए उन्होंने एक अपने ब्लॉग में इसपर बात की और लिखा उन्हें आंसू छिपाते हुए देखना काफी दुखदायी पल था. एसआरएच एक अच्छी टीम है, जिसे कई मैचों में बढ़िया परफॉर्म करते हुए देखा गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/6cb2cb7494881a9643ac4249c379859465249.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं काव्या के इस वीडियो को देख बिग बी भी इमोशनल होते हुए नजर आए. इसके लिए उन्होंने एक अपने ब्लॉग में इसपर बात की और लिखा उन्हें आंसू छिपाते हुए देखना काफी दुखदायी पल था. एसआरएच एक अच्छी टीम है, जिसे कई मैचों में बढ़िया परफॉर्म करते हुए देखा गया है.
3/6
![दूसरी तरफ ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के प्रमोशन में जुटे जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव भी आईपीएल का फाइनल मैच देखने पहुंचे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/59249543b44de90bd25b60683f8e4fc736185.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दूसरी तरफ ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के प्रमोशन में जुटे जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव भी आईपीएल का फाइनल मैच देखने पहुंचे थे.
4/6
![वहीं केकेआर की जीत के बाद इस रील लाइफ जोड़ी ने जमकर एक-दूसरे संग जश्न मनाया. जिसकी तस्वीरें दोनों ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/1abd36bb721bb6122b7f348e451fe5aa1d35b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं केकेआर की जीत के बाद इस रील लाइफ जोड़ी ने जमकर एक-दूसरे संग जश्न मनाया. जिसकी तस्वीरें दोनों ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की.
5/6
![इन तस्वीरों में जाह्नवी और राजकुमार स्टेडियम खड़े नजर आ रहे हैं और दोनों के चेहरे पर केकेआर की जीत की खुशी साफ नजर आ रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/5d0cf45c39d13e9adf14c18f9e7e29cfe86c3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन तस्वीरों में जाह्नवी और राजकुमार स्टेडियम खड़े नजर आ रहे हैं और दोनों के चेहरे पर केकेआर की जीत की खुशी साफ नजर आ रही है.
6/6
![बता दें कि राजुकमार और जाह्नवी की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ इसी महीने यानि 31 मई को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/5202510d552512d9cbe7c6558a5e26ba8d075.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि राजुकमार और जाह्नवी की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ इसी महीने यानि 31 मई को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
Published at : 27 May 2024 01:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![तहसीन मुनव्वर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3df5f6b9316f4a37494706ae39b559a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion