एक्सप्लोरर
Valentine's Day पर मंगेतर संग रोमांटिक हुईं आयरा खान, फोटो शेयर कर लिखा- 'आपको प्यार करने का बहाना...'
नूपुर शिखरे और आयरा खान खास अंदाज में वैलेंटाइन डे मना रहे हैं और उन्होंने इस दौरान की एक झलक फैंस के साथ भी शेयर की.

मंगेतर संग रोमांटिक हुईं आयरा खान
1/7

नूपुर शिखरे और आयरा खान बीते साल नवंबर में सगाई की थी, और लंबे समय से चल रहे अपने इस रिश्ते को एक नया नाम दिया था.
2/7

दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर साथ में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.
3/7

वैलेंटाइन डे के मौके पर भी कपल ने अपनी कुछ तस्वीरें और वैलेंटाइन प्लान शेयर किया. कपल सुनिश्चित कर रहा है कि सगाई के बाद उनका वैलेंटाइन डे काफी खास हो.
4/7

आयरा ने नूपुर के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्हें पूरे प्यार के साथ एक साथ पोज देते देखा जा सकता है. आयरा जहां काले रंग की आउटफिट में हैं, वहीं नूपुर ने ग्रे टी-शर्ट और जींस पहन रखी है.
5/7

आयरा ने इन तस्वीरों के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी शेयर किया. उन्होंने लिखा, "मैंने कई एंगल्स से ट्राइ किया और मैं तुन्हें हर तरह से प्यार करती हूं. हैप्पी वेलेंटाइन डे, क्यूटी @nupur_popeye. आपको और ज्यादा प्यार दिखाने का कोई भी बहाना अच्छा है."
6/7

नूपुर ने इन तस्वीरों को अपनी स्टोरी में रीपोस्ट किया और लिखा, "हाय बब्स, क्या आप प्लीज मेरी वैलेंटाइन बनेंगी...हमेशा? ओके थैंक्यू."
7/7

बता दें कि पिछले साल आयरा और नुपुर ने परिवार और दोस्तों के बीच एक दूजे संग सगाई की थी. इसमें आयरा के पिता आमिर खान और परिवार के अन्य सदस्य शामिल हुए थे.
Published at : 14 Feb 2023 03:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion