इरा खान ने कर ली सगाई, जानिए कौन हैं आमिर खान के होने वाले दामाद Nupur Shikhare
तो ये हैं नुपुर शिखरे, जिन्होंने आमिर खान की बेटी इरा खान का दिल चुराया है. वह बेहद बिंदास हैं और अपनी शर्तों पर जीती हैं. नुपुर को चुनने का फैसला उन्होंने खुद लिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइरा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. बिंदास इमेज की वजह से उनकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर उन्होंने नुपुर के साथ अपनी सगाई की घोषणा की है.
जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है, नुपुर ने बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में इरा को प्रपोज किया. इरा ने झट से उनका प्रपोजल स्वीकार भी कर लिया.
इटली में एक शो के दौरान नुपुर ने सभी के सामने इरा को किस किया और फिर घुटनों के बल बैठकर रिंग के साथ उन्हें प्रपोज किया. इरा ने भी तुरंत 'हां' कह दी और रिंग पहनने के बाद उन्होंने भी नुपुर को किस किया.
नुपुर और इरा का स्वीट प्रपोजल देखकर वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगे. सोशल मीडिया पर भी दोनों का प्रपोजल वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. सेलेब्स भी इनमें शामिल हैं.
नुपुर और इरा अब अपनी लव लाइफ को अगले लेवल पर ले जा चुके हैं. अब फैंस को शदी की डेट का इंतजार है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इरा के मंगेतर बन चुके और आमिर खान के दामाद बनने वाले नुपुर आखिर करते क्या हैं. वह एक फिटनेस ट्रेनर हैं. उनकी फिजिक देखकर आप समझ सकते हैं. उन्हें फिटनेस एक्सपर्ट और कंसल्टेंट के रूप में भी जाना जाता है.
नुपुर, इरा के भी ट्रेनर रह चुके हैं. इरा ने साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया. नुपुर उनके ट्रेनर बने और इस दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हुईं. दोनों ने साल 2021 में सोशल मीडिया के जरिए ही अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया.
नुपुर सिर्फ इरा को ही नहीं, बल्कि आमिर खान को भी ट्रेन कर चुके हैं. वहीं लंबे समय तक सुष्मिता सेन के भी ट्रेनर रहे हैं. वह एक अच्छे डांसर भी हैं. उनके डांस वीडियोज फैंस को काफी पसंद आते हैं. नुपुर और इरा के परिवार भी एक दूसरे के बेहद करीब हैं. एक दूसरे के फंक्शन में अक्सर शामिल होते नजर आते हैं. अब तो देखना है कि कब शादी की शहनाई बजती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -