आयरा-नूपुर से पहले B-town के ये सेलेब्स भी ट्रेडिशनल वेंडिंग छोड़ कर चुके हैं हटकर स्टाइल में शादी
लिस्ट में पहला नाम आमिर खान की बेटी आयरा खान का आता है. आयरा और नुपूर शिखरे की शादी खूब चर्चा में रही है. दोनों ने पहले अपना मैरिज रेजिस्टर्ड करवाया फिर उदयपुर में व्हाइट वेडिंग कर सभी को हैरान कर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें खूब छाई रहीं.
बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने 15 फरवरी 2021 को बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ दूसरी शादी की थी. उनकी यह शादी ईको-फ्रेंडली थी.
शादी की सजावट उन चीजों से की गई थी, जिसे बाद में रिसाइकल किया जा सके. शादी में खाने की बिलकुल भी बर्बादी नहीं की गई थी.। दीया और वैभव ने मेहमानों को मेघालय से मंगवाई हैंडक्राफ्ट वाली लकड़ी की बास्केट में पौधे गिफ्ट किए थे.
मिलिंद सोमन ने भी साल 2019 में अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर संग शादी रचाई थी. दोनों ने असानी रीति-रिवाज के साथ काफी सिंपल तरीके से शादी की थी.
वहीं खुद से 26 साल छोटी लड़की अंकिता कोंवर संग शादी कर मिलिंद ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
एक तरफ जहां सेलेब्स अपनी ग्रैंड वेडिंग को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे, तो वहीं सिंगर शामली ने अपने घर पर ही बॉयफ्रेंड के साथ सात फेरे ले लिए थे. दोनों ने साल 2021 में शादी रचाई थी. फैंस को दोनों का ये अंदाज खूब पसंद आया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -