एक्सप्लोरर
Ira-Nupur Wedding Reception: लाल जोड़े में सजी-धजी खूब जचीं आयरा खान तो ब्लैक शेरवानी में नूपुर शिखरे ने भी लूटी महफिल, यहां देखें कपल के रिसेप्शन की पहली तस्वीरें
Ira-Nupur Wedding Reception: आमिर खान की बेटी आयरा खान और नूपुर शिखरे का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन आज मुंबई के फेमस जियो वर्ल्ड सेंटर में हो रहा है. रिसेप्शन से कपल की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.
![Ira-Nupur Wedding Reception: आमिर खान की बेटी आयरा खान और नूपुर शिखरे का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन आज मुंबई के फेमस जियो वर्ल्ड सेंटर में हो रहा है. रिसेप्शन से कपल की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/13/1f6909d8c2924a6823f3572a350c06d81705159215941646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आयरा खान-नुपुर शिखरे के रिसेप्शन की पहली तस्वीरें
1/7
![आयरा खान और नुपुर शिखरे ने अपने वेडिंग रिसेप्शन के लिए बेहद ट्रैडिशनल लुक चुना है. कपल अपना खास दिन पर बेहद जच रहा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/13/a8c58595e565398e790f1cf505a549c19b101.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आयरा खान और नुपुर शिखरे ने अपने वेडिंग रिसेप्शन के लिए बेहद ट्रैडिशनल लुक चुना है. कपल अपना खास दिन पर बेहद जच रहा था.
2/7
![वेडिंग रिसेप्शन के लिए आयरा खान ने लाल रंग का लहंगा चुना. हैवी रेड लहंगे के साथ आयरा ने स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/13/8ac06c3b8613e0974540ba3ddfde5c60c530c.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वेडिंग रिसेप्शन के लिए आयरा खान ने लाल रंग का लहंगा चुना. हैवी रेड लहंगे के साथ आयरा ने स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया.
3/7
![फंक्शन के लिए आयरा ने नो जूलरी लुक चुना. उन्होंने ने ना तो गले में कोई नेकलेस और ना ही कानों में ईयरिंग्स पहने. हालांकि आयरा ने हैवी ड्रेस के साथ मैचिंग गोल्डन चूड़ियां पहनी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/13/48f2328cd7756064d8cb3e59750708760b5bf.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फंक्शन के लिए आयरा ने नो जूलरी लुक चुना. उन्होंने ने ना तो गले में कोई नेकलेस और ना ही कानों में ईयरिंग्स पहने. हालांकि आयरा ने हैवी ड्रेस के साथ मैचिंग गोल्डन चूड़ियां पहनी.
4/7
![नूपुर शिखरे के लुक की बात करें तो अपने वेडिंग रिसेप्शन के लिए उन्होंने ऑल ब्लैक लुक चुना. ब्लैक शेरवानी के साथ शलवार और मैचिंग जूते पहने वे काफी डैशिंग दिख रहे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/13/4df9e9aa7f230d4ebd9b6cb779ce77cfc96ed.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नूपुर शिखरे के लुक की बात करें तो अपने वेडिंग रिसेप्शन के लिए उन्होंने ऑल ब्लैक लुक चुना. ब्लैक शेरवानी के साथ शलवार और मैचिंग जूते पहने वे काफी डैशिंग दिख रहे थे.
5/7
![न्यूली मैरिड कपल ने रिसेप्शन वेन्यू पर पहुंचकर कैमरे के सामने जमकर पोज दिए. इस दौरान दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत दिख रही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/13/f27b5c87eefc33f6687e1fa3322d8de954cc1.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
न्यूली मैरिड कपल ने रिसेप्शन वेन्यू पर पहुंचकर कैमरे के सामने जमकर पोज दिए. इस दौरान दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत दिख रही थी.
6/7
![इस दौरान कभी दोनों को फोटोज के लिए लोकेशन सेट करते और एक-दूसरे को देख मुस्कुराते दिखाई दिए. इसके अलावा आयरा पिता आमिर खान को फोटोज के लिए बुलातीभी नजर आईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/13/2d32aea5af9733226090935be8863ee8f2bcb.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस दौरान कभी दोनों को फोटोज के लिए लोकेशन सेट करते और एक-दूसरे को देख मुस्कुराते दिखाई दिए. इसके अलावा आयरा पिता आमिर खान को फोटोज के लिए बुलातीभी नजर आईं.
7/7
![बता दें कि आयरा खान ने 3 जनवरी को नूपुर शिखरे से कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद कपल ने 10 जनवरी को उदयपुर में क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/13/2ff03e840887dc3c7df97bb64d488a8eb33ac.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि आयरा खान ने 3 जनवरी को नूपुर शिखरे से कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद कपल ने 10 जनवरी को उदयपुर में क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.
Published at : 13 Jan 2024 08:50 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)