एक्सप्लोरर
Ira-Nupur Wedding: कोर्ट मैरिज से लेकर, उदयपुर में मेहंदी, संगीत और फिर शादी तक, यहां देखें आमिर खान की बेटी आयरा और नूपुर की पूरी वेडिंग एल्बम
Ira-Nupur Wedding Album: कोर्ट मैरिज के बाद अब फाइनली आमिर खान की बेटी आयरा फिटनेस ट्रेनर नूपुर संग क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंध गई हैं. यहां देखें कपल की वेडिंग एल्बम

आयरा खान और नूपुर शिखरे ने की क्रिश्चियन वेडिंग
1/19

आमिर खान की बेटी आयरा खान और नूपुर शिखरे की शादी ने हर किसी का ध्यान खींचा है.
2/19

इस जोड़ी की शादी की शुरुआत 3 जनवरी से हुई थी जब इन्होंने कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद कपल उदयपुर में रीति-रिवाजों के साथ शादी करने के लिए पहुंचा था.
3/19

उदयपुर में कपल के प्री वेडिंग फंक्शन की शरुआत 8 जनवरी से हुई थी. जिसमें आमिर खान के परिवार और नूपुर शिखरे की फ्रैमिली सहित क्लोज फ्रेंड्स मौजूद रहे.
4/19

ये आयरा और नूपुर के मेहंदी फंक्शन की तस्वीर है. इस तस्वीर में आयरा डिजाइनर्स से अपने हाथों में भर-भर मेंहदी लगवाती हुई नजर आ रही हैं जबकि नूपुर उन्हें निहारते हुए दिख रहे हैं.
5/19

मेहंदी फंक्शन में दूल्हे मिया नूपुर ने जमकर धमाल मचाया. इस तस्वीर में नूपुर एक्ट्रेस मिथिला पालकर संग डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
6/19

आयरा और नूपुर की शादी में कईं प्री वेडिंग फंक्शन होस्ट किए गए थे. इस दौरान कपल ने जमकर एंजॉय किया.
7/19

आयरा और नूपुर की संगीत फंक्शन की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं.
8/19

संगीत फंक्शन में आयरा और नूपुर एक दूसरे का हाथ थामे हुए वेन्यू में पहुंचे थे. आयरा ने इस दौरा ब्लू कलर का एम्बेलिश्ड लहंगा पहना था और रेड कलर का हुड लिया हुआ था. वहीं नूपुर सूट-बूट में काफी स्टाइलिश लग रहे थे.
9/19

अपने मेहंदी फंक्शन में आयरा ने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स संग जमकर तस्वीरें क्लिक कराई थीं.
10/19

आयरा के संगीत फंक्शन में आमिर खान ने अपनी एक्स वाइफ किरण राव और बेटे आजाद संग गाना भी गाया था.
11/19

आमिर खान ने बेटी के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए फूलों का तारों का सबका कहना है गाकर हर किसी को इमोशनल कर दिया था.
12/19

संगीत फंक्शन में आयरा और नूपुर एक दूसरे संग खूब एंजॉय करते दिखे थे.
13/19

बेटी की शादी में आमिर खान भी जमकर एंजॉय करते दिखे. इस तस्वीर में एक्टर ज्वाला गुट्टा संग पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.
14/19

न्यूली वेड कपल ने भी ज्वाला गुट्टा और विष्णु विशाल संग पोज दिए थे.
15/19

बेटी की शादी में आमिर की खुशी देखते ही बन रही थी. एक्टर ने इस दौरान जमकर डांस किया.
16/19

प्री वेडिंग फंक्शन के बाद फाइनली 10 जनवरी को आमिर खान की बेटी आयरा खान ने नूपुर शिखरे संग क्रिश्चियन वेडिंग कर ली.
17/19

कपल की ईसाई धर्म से हुई शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
18/19

इस तस्वीर में न्यूली वेड कपल एक्टर इमरान खान संग तस्वीर क्लिक कराता हुआ नजर आ रहा है.
19/19

न्यूली वेड कपल ने अपने फ्रेंड्स संग भी जमकर तस्वीरें क्लिक कराईं.
Published at : 11 Jan 2024 08:33 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
बिजनेस
Advertisement
