Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से हुई आमिर खान की लाडली आयरा और नूपुर की शादी, आज मुंबई के लिए होंगे रवाना
झीलों के शहर उदयपुर एक और डेस्टिनेशन वेडिंग का गवाह बना है. उदयपुर की सितारा होटल ताज़ अरावली में बॉलीवुड स्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान की नूपुर शिखर के संग शादी हो गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशादी के फंक्शन्स की बात की तो 8 जनवरी से 10 जनवरी तक हुए वेडिंग फंक्शन इनकी मुंबई में हुई रजिस्टर्ड मैरिज की तरह मजेदार थे.
10 जनवरी का दिन भी बेहद सादगीभरा रहा. आयरा खान ने वोउज सेरेमनी में साथ निभाने की प्रतिज्ञा ली. आयरा और नूपुर ने अलग अलग ड्राफ्ट की प्रतिज्ञा मेहमानों के सामने ली.
आमिर खान और बड़े बेटे जुनैद खान ब्लैक सूट लेंथ में दिखे. सेरेमनी के बाद मेहमानों ने नो गिफ्ट पॉलिसी पर हुई इन वेडिंग सेरेमनी अपने गुड विश दूल्हा-दुल्हन को दी.
आखिर में ईरा, नूपुर, नुपुर की माता, ईरा की मां रीना दत्ता, भाई जुनैद खान और आयरा के पिता आमिर खान ने एक-दूसरे पर हाथ रख हर्डल बना फैमिली हग किया.
आयरा-नूपुर की वेडिंग के लिए उदयपुर में मेहमानों के आने के सिलसिला 5 जनवरी से शुरू हो गया था. हालांकि उदयपुर में हुई यह डेस्टिनेशन वेडिंग सिर्फ परिवार और खास दोस्तों के लिए ही थी.
से शुरू हो गया था. हालांकि उदयपुर में हुई यह डेस्टिनेशन वेडिंग सिर्फ परिवार और खास दोस्तों के लिए ही थी. यहां कोई भी फिल्म जगत से जुड़ा सितारा नहीं आया. अब 5 से 6 दिन के स्टे के बाद आज सभी उदयपुर को अलविदा का मेहमान मुंबई रवाना होंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 दिसंबर को मुंबई में ग्रांड रिसेप्शन होगा जिसमें आमिर ने बॉलीवुड जगत के सलमान, शाहरुख सहित कई सितारों को दावत दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -