Ira Khan Wedding: आयरा-नूपुर के संगीत में पति संग सजधज कर पहुंचीं ज्वाला गुट्टा...आमिर खान के साथ दिए पोज, देखें Inside तस्वीरें
बीती रात आयरा खान और नूपुर शिखरे का उदयपुर में ग्रैंड संगीत रखा गया. जिसमें कपल के साथ-साथ उनकी दोस्तों ने भी जमकर धमाल मचाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकपल के संगीत में शामिल होने के लिए ज्वाला गुट्टा भी सजधज कर पहुंची थी. इसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अब अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं.
ज्वाला गुट्टा आयरा की शादी में अपने पति के साथ पहुंची हैं. एक तस्वीर में विष्णु विशाल आमिर के बेटे संग पोज देते दिखे.
इस तस्वीर में ज्वाला दुल्हन के पिता आमिर खान संग सेल्फी ले रही हैं. ये तस्वीर संगीत सेरेमनी की है.
आयरा-नूपुर की संगीत सेरेमनी में आमिर खान का रॉयल लुक देखने को मिला. उन्होंने क्रीम कुर्ते के साथ व्हाइट पायजामा कैरी किया था.
इसके अलावा एक तस्वीर में विष्णु आमिर खान और उनके छोटे बेटे आजाद के साथ भी फोटो क्लिक करवाते दिखे.
वहीं बात करें ज्वाला गुट्टा की तो वो संगीत में गोल्डन कलर के हैवी लहंगे में नजर आईं.
शादी से पहले आयरा खान और नूपुर शिखरे की ड्रेस रिर्हसल करते हुए भी एक तस्वीर सामने आई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -