Aishwarya Rai से भी ज्यादा इस ईरानी मॉडल को खूबसूरत मानते हैं लोग, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे आपके होश
Mahlabha Jaberi Photo: दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को माना जाता है. दूर-दूर तक उनकी खूबसूरती की मिसाल दी जाती है. ऐसे में उनकी कई हमशक्लों की फोटोज भी आए दिन वायरल होती रहती हैं. इसी बीच उनकी एक हमशक्ल महलाघा जबेरी (Mahlagha Jaberi) की फोटो वायरल हो रही है जो ईरानी मॉडल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहलाघा वैसे तो यूएस में रहती हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो ईरान की रहने वाली हैं. ऐसे में उन्हें ईरान की ऐश्वर्या राय भी कहा जाता है.
महलाघा के इंस्टाग्राम की बात करें तो उनके 4 मिलियन फॉलोवर्स हैं. सोशल मीडिया पर वो अपनी फोटो और वीडियो अक्सर शेयर कर खुदे के बारे में अपडेट्स देती रहती हैं.
बेहद खूबसूरत हैं महलाघा. उनकी ग्लैमरस और सिजलिंग फोटोशूट्स अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. साल 2019 में उनकी तस्वीरें वायरल हुई थीं तबसे वो भारत में चर्चा में छा गई थीं.
महलाघा इंडिया भी आ चुकी हैं उस दौरान उन्होंने ट्रेडिशनल लुक में कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
रिपोर्ट्स की मानें तो काफी छोटी उम्र से ही महलाघा ने मॉडलिंग शुरू कर दिया था. टीनेज में मॉडलिंग शुरू कर चुकीं महलाघा अब 32 साल की हो चुकी हैं.
महलाघा की फीचर्स के बारे में बात करें तो उनकी हाइट, आंखें और बाल काफी हद तक ऐश्वर्या राय से मिलते हैं. कई तस्वीरों में ऐश्वर्या की झलक देखने को मिलती है.
फैंस महलाघा के मैगजीन शूट्स और ऐड की तस्वीरें को खूब पसंद करते हैं. मालूम हो महलाघा काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -