Irrfan Khan Death Anniversary: पत्नी सुतापा और बेटे बाबिल के साथ इरफान खान की रेयर तस्वीरें
बॉलीवुड के उम्दा कलाकार माने जाने वाले इरफान खान के निधन को आज पूरा एक साल हो गया है. लेकिन उनकी यादें आज भी उनके फैन्स के दिलों में ताजा है. उनके द्वारा निभाया गए हर किरदार ने फैन्स के दिलों पर एक गहरी छाप छोड़ी है. इरफान के बेटे बाबिल भी हर दिन उन्हें याद करते हैं और उनसे जुड़े किस्से सभी के साथ शेयर करते हैं. पर्दे पर इस कलाकार का हुनर तो आप सब देख ही चुके हैं लेकिन आज हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ से रूबरू करवाने जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइरफान खान ने 29 अप्रैल साल 2020 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से लंबी जंग लड़ते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया था. इस एक साल में उनके बेटे बाबिल ने कई बार उनकी अनदेखी तस्वीरों को फैन्स के साथ शेयर किया है.जिनमें वो हंसते-खिलखिलाते हुए दिखाई देते हैं.
बॉलीवुड में इरफान ने कई ऐसे करिदार निभाए है जो कभी भुलाए नहीं जा सकते. अपनी शानदार एक्टिंग स्कील से उन्होंने हिंदी सिनेमा पर एक अलग छाप छोड़ी है. बता दें कि इरफान ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे पर की थी.
उन्होंने द-सीरीज Bharat Ek Khoj के साथ-साथ चाणक्य और चंद्रकांता जैसे कई हिट शो में काम किया था.इरफान ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग की पढ़ाई की थी. फिर कई साल तक मुंबई में संघर्ष करने के बाद उन्हें सलाम बॉम्बे में एक छोटा सा करिदार मिला.
इसके बाद उन्हें साल 2003 में फिल्म हासिल में मुख्य भूमिका मिली.इसमें इरफान के काम की काफी तारीफें हुई. और उन्हें सराहना के साथ उनके काम के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी दिया गया.
कई साल तक नेगेटिव रोल निभाने के बाद अपनी आखिरी दिनों में इरफान ने हिंदी मीडियम और करीब करीब सिंगल जैसी लीक से हटकर बनाई गई फिल्मों में काम किया.
इरफान ने अफने एक इंटरव्यू में बताया था कि, लोग मुझे बोलते थे कि अब मैं रोमेंटिक रोल करने लगा हूं. लेकिन मेरा मानना है कि किसी भी एक्टर को किसी एक तरह के रोल में फंसकर नहीं रहना चाहिए. क्योंकि ये उस एक्टर और यह हमारे उद्योग दोनों के लिए ही गलत होगा.
उन्होंने बताया कि, मैंने कई बार देखा है अगर कोई एक्टर किसी एक रोल को अच्छे से निभा लेता है तो डॉयरेक्टर चाहते हैं कि वो वहीं रोल करें लेकिन मैं अपने लिए ऐसा बिल्कुल नहीं चाहता था. मैं हर तरह के रोल करना चाहता हूं. और शायद बहुत जल्द आप मुझे ऐसे किरदार में देखें जो मैंने कभी किया ही ना हो.
इरफान के गुजर जाने के बाद बाबिल ने उन्हें अपनी यादों में हमेशा जिंदा रखा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -