एक्सप्लोरर
450 करोड़ का बंगला और 90 करोड़ का लहंगाा, मुकेश अंबानी की लाड़ली बेटी Isha Ambani के पास हैं तमाम बेशकीमती चीजें
Isha Ambani Have This Expensive Things: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी वैसे तो सादगी से रहती हैं लेकिन फिर भी कई लग्जरी चीजों की मालकिन हैं. तो चलिए आज इसपर एक नजर डालते हैं.

ईशा अंबानी इन लग्जरी चीजों की हैं मालकिन
1/7

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी करोड़ों रुपए की मालकिन हैं. उनके पास वो हर लग्जरी चीज है जो एक इंसान की ख्वाहिश होती है.
2/7

लेविश लाइफस्टाइल रखने वाली ईशा के बारे में बात करें तो क्या आप जानते हैं उनके पास पांच सबसे महंगी चीजें क्या हैं? नहीं ना? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ईशा की उन सबसे लग्जरी और लैविश लाइफस्टाइल को बयां करने वाली चीजों के बारे में.
3/7

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अबांनी की शादी 2018 में हुई थी. इस लग्जरी शादी ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा था.
4/7

ईशा की शादी में उनका लहंगा ही 90 करोड़ रुपए की कीमत का था. अबू जानी और संदीप खोसला ने तैयार किया था.
5/7

वहीं आनंद पीरामल के साथ शादी के बंधन में बंधी ईशा को उनकी शादी में आनंद पीरामल के पिता अजय पीरामल ने एक बंगला गिफ्ट किया था. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार जिसकी कीमत 452 करोड़ रुपए है. ये घर एक मॉडर्न लैविश हाउस है. इसकी अभी की कीमत पर नजर डालें तो अब ये 1000 करोड़ रुपए है.
6/7

ईशा और आनंद के गराज में मर्सिडीज बेंज S क्लास गार्ड है. जो उनके गैराज की सबसे महंगी गाड़ी है. इसकी कीमत 10 से 11 करोड़ रुपए है.
7/7

इसके अलावा ईशा के पास 'बेंटले' गाड़ी भी है जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपए है वहीं 'एस्टन मार्टिन रैपिड' कार भी ईशा के गैराज में चार चांद लगाती है जिसकी कीमत 3.29 करोड़ रुपए है.
Published at : 24 Jul 2023 02:32 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
पंजाब
बॉलीवुड
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion