रानी-महारानी के महलों जैसा है ईशा अंबानी का घर, टेबल पर चांदी के बरतन से लेकर बेशकीमती चीजों से की है सजावट
Isha Ambani House Gulita Inside Photos: देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानीसाल 2018 में आनंद पीरामल शादी के बाद एंटीलिया से विदा हो गईं थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशादी के बाद आनंद पीरामल अंबानी परिवार की बेटी ईशा को महारानी की तरह जिस घर में रखते हैं उसकी तस्वीरें हम आपको आगे की स्लाइड्स में दिखाने जा रहे हैं. (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
पीरामल समूह के चेयरमैन अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से शादी करने के बाद ईशा अंबानी एंटीलिया की जगह वर्ली के नए बंगले में रहने लगीं. ईशा और आनंद का ये घर 'गुलिटा' भी किसी बड़े राजमहल से कम नहीं हैं. (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
साल 2015 में इस घर का कंस्ट्रक्शन शुरू किया गया था. ये बंगला सी-फेसिंग है, जिसके साथ ही यहां से अरब सागर के कई दिलचस्प सीन भी देखने को मिलते हैं. (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
सबसे खास बात ये हैं कि इस घर को डायमंड थीम पर बनाया गया है और घर के बाहर के से लेकर अंदर इंटीरियर तक हर जगह ये डायमंड थीम देखने को मिलती है. (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
साल 2012 में ईशा के ससुर यानि अजय पीरामल ने यह प्राॉपर्टी हिंदुस्तान यूनीलिवर से लगभग 10 अरब डॉलर यानि 450 करोड़ रुपए में खरीदी थी. वहीं रेनोवेशन के बाद इस प्रोपर्टी की कीमत कई गुना बढ़ गई है. (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
ईशा और आनंद की शादी के बाद कपल को यह पांच मंजिला बंगला उन्हें गिफ्ट में मिला था. बता दें, अजय पीरामल फार्मास्यूटिकल, फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल एस्टेट, इंफॉर्मेशन सर्विस और ग्लास पैकेजिंग के बिजनेस में हैं. (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
घर की एक एक चीज बेहद एंटीक और कीमती है. घर के सभी लोगों और मेहमानों को खाना चांदी के चमचमाते हुए बरतनों में परोसा जाता है. (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
'गुलिटा' 50 हजार वर्गफीट में फैला हुआ है, जिसमें पांच फ्लोर हैं. (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
पांच फ्लोर में से तीन बेसमेंट हैं. सर्विस और पार्किंग के लिए इसका दूसरा और तीसरा फ्लोर है. (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
घर में झूमर से लेकर एक एक आइटम बेहद खास है जिन्हें विदेशों के मंगाया गया है. (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
बताया जाता है कि हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड के पास जब ये प्रॉपर्टी थी, तब ये बंगला एक ट्रेनिंग सेंटर हुआ करता था. साल 2012 में ये प्रॉपर्टी अजय पीरामल ने तकरीबन 10 अरब डॉलर यानि 450 करोड़ रुपए में खरीद ली थी. (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
इस बंगले को खास रूप से डायमंड रूम बनाया गया है. साउथ मुंबई के वर्ली में स्थित 'गुलिटा' बेहद खूबसूरत है. बंगले के इंटीरियर पर भी काफी फोकस किया गया है. ईशा और आनंद के घर का डिजाइन काफी हटके है. (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -