Isha Ambani Twins 1st Birthday: कैटरीना कैफ से लेकर अनन्या पांडे तक, ईशा अंबानी के जुड़वा बच्चों के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंच इन सितारों ने बढ़ाई रौनक, देखें तस्वीरें
ईशा अंबानी के बच्चों के बर्थडे सेलिब्रेशन में टाइगर 3 की एक्ट्रेस कैटरीना कैफ बड़े ही प्यारे और एलिगेंट लुक में पहुंची.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपार्टी में करण जौहर भी अपने दोनों बच्चों यश और रूही के साथ पहुंचे, इस दौरान उन्होंंने अपने बच्चों के साथ पैपराजी को पोज भी दिए.
अर्पिता खान भी ईशा अंबानी के बच्चों के पहले बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंची. इस दौरान उनके दोनों बच्चे भी नजर आए.
कृति सेनन की बहन व एक्ट्रेस नुपूर सेनन भी बर्थडे सेलिब्रेशन का हिस्सा रहीं. इस दौरान वे मि़डी ड्रेस में क्यूट येलो बैग लिए नजर आईं.
आदित्य रॉय कपूर भी ईशा अंबानी के बच्चों के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचे. इस दौरान वे सिंपल व्हाइट पैंट और लाइट ब्लू शर्ट में नजर आए.
अनन्या पांडे भी इस दौरान काफी क्यूट लगीं. उन्होंने रफल मिनी ड्रेस पहना हुआ था, जिसमें वे काफी प्यारी लग रही थीं.
मिस यूनिवर्स हरनाज संधू इस पार्टी में वीर पहाड़िया के साथ नजर आईं.
सनाया कपूर भी ईशा अंबानी के ट्विन्स आदया और कृष्णा की बर्थडे पार्टी में बेहद प्यारे अंदाज में पहुंची. इसके अलावा कियारा आडवाणी और शाहरुख खान भी इस पार्टी में चार चांद लगाने पहुंचे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -