इस एक्टर ने शुरू किया था देश का पहला डांस रिएलिटी शो, क्या आप जानते हैं नाम?
दरअसल हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जावेद जाफरी की. जिन्होंने अपने मल्टीटैलेंटेड के जरिए बॉलीवुड में दमदार पहचान बनाई है. जावेद जाफरी इंडस्ट्री के उम्दा एक्टर रहे जगदीप जाफरी के बेटे हैं. उन्हीं से सीख कर जावेद ने भी एक्टिंग में कदम रखा था. लेकिन कभी भी उन्होंने काम के लिए उनके नाम का सहारा नहीं लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजावेद जाफरी फिल्म ‘मेरी जंग’ से अपना करियर शुरू किया था. पहली ही फिल्म में वो विलेन के किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म से उन्हें खूब शोहरत और पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
जावेद जाफरी ने अपने लंबे करियर में ‘ता रा रम पम’, ‘फायर’, ‘अर्थ’, ‘3 इडियट्स’, ‘डबल धमाल’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
जावेद की कामयाबी का सफर सिर्फ फिल्मों ही नहीं टीवी पर भी रहा. बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि जावेद ही वो एक्टर हैं. जिन्होंने देस का सबसे पहला डांस रिएलिटी शो शुरू किया था.
जावेद जाफरी के इस शो का नाम था ‘बूगी वूगी’. जिसे उस दौर में लोगों ने खूब पसंद किया था. टीवी और फिल्मों में नाम कमाने के अलावा जावेद अपनी आवाज के लिए भी जाने जाते हैं.
एक्टर ने ‘ताकेशीज कैसल’ और ‘निंजा वॉरियर’ में अपनी हिंदी कमेंटरी से खूब फेम पाया था. इसके अलावा वो कई कार्टून कैरेक्टर जैसे गूफी, डॉन कारनेज और मिक्की माउस को भी अपनी आवाज दे चुके हैं.
बता दें कि आज जावेद अपने दम पर एक लग्जरी लाइफ जीते हैं. एक फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपए की फीस जार्च करते हैं. वहीं टाइम्स नाऊ नवभारत के अनुसार एक्टर की नेटवर्थ करीब 51 करोड़ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -