जब ब्रेकअप के बाद करीना-शाहिद ने की थी ‘जब वी मेट’ की शूटिंग, सेट पर ऐसा था दोनों का बर्ताव, इस शख्स ने खोला था राज
फिल्म में करीना और शाहिद के बीच की केमेस्ट्री को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. एक इंटरव्यू के दौरान खुद फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली ने इसे लेकर बात की थी और एक हैरान कर देना वाला खुलासा किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइम्तियाज अली ने शाहिद और करीना दोनों के ही प्रोफेशनल रवैये की जमकर तारीफ की थी. इम्तियाज ने कहा था कि वो दोनों ही बेहद प्रोफेशनल हैं. दोनों ने शूटिंग पर अपने रिश्ते का असर नहीं होने दिया.
इम्तियाज अली ने कहा था कि फिल्म की शूटिंग पूरी होने से दो दिन पहले ही दोनों के बीच ब्रेक अप हो गया था. हमारे सामने काम खत्म करने की चुनौती थी लेकिन दोनों ने बेहद प्रोफेशन अंदाज में काम किया और फिल्म की शूटिंग पर अपने रिश्ते का असर नहीं होने दिया.
इम्तियाज ने बताया कि दोनों ने इस अंदाज में फिल्म की बची हुई शूटिंग पूरी की देखकर लगा ही नहीं कि इनके जीवन में इतना कुछ चल रहा है.
फिल्म जब वी मेट साल 2007 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और शाहिद और करीना दोनों के ही करियर की खास फिल्म भी रही है.
हालांकि तीन साल बाद साल 2010 में दोनों एक और फिल्म में साथ नजर आए थे. दोनों ही सतीश कौशिक की फिल्म ‘मिलेंगे-मिलेंगे’ में साथ नजर आए थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर आखिरी बार फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे. वहीं करीना कपूर फिल्म ‘द क्रू’ में देखी गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -