ब्रेकअप के दर्द से जूझ रहे हैं तो अभी देखें बॉलीवुड की ये सुपरहिट फिल्में, मूवऑन करने में मिलेगी मदद
शाहीद कपूर और करीना कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जब वी मेट' एक रोमांटिक फिल्म थी. फिल्म में आदित्य अपने ब्रेकअप के बाद टूट जाता है, लेकिन गीत उसे इससे निकलने का जबरदस्त आइडिया बताती है, जिसके बाद आदित्य को मूवऑन करना काफी आसान हो जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडियर जिंदगी में आलिया भट्ट ने कियारा का किरदार निभाया था. इस फिल्म में कियारा अपने रिश्तों से इस कदर परेशान होती है कि उसे थैरेपी की जरूरत पड़ती है. लेकिन आगे चलकर फिल्म से सीखने को मिला था कि कभी-कभी कुछ रिश्तों का टूट जाना ही बेहतर होता है.
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में प्यार से लेकर ब्रेकअप और की कहानी दिखाई गई थी. साथ ही इसमें ये भी दिखाया गया था कि, कैसे ब्रेकअप के बाद उस सिच्युशन को कैसे संभालना चाहिए.
मल्टी स्टारर फिल्म 'जुग-जुग जियो' ने हमे से मैसेज दिया था कि अगर आप किसी रिश्ते में है और वो रिश्ता आपको खुशी के बजाए दुख दे रहा है तो उस वक्त आपको क्या करना चाहिए.
'वीरे डी वेडिंग' की कहानी भी आपको प्रोत्साहित कर सकती है. इस फिल्म में एक बेहतरीन दोस्ती दर्शाया गया था. अगर आपके दोस्त के बीच कभी अनबन हो जाती है तो उससे रिश्ते खत्म नहीं किए जाते. इस फिल्म में कई इमोशन देखने को मिलेंगे.
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की फिल्म 'तमाशा' भी प्यार के बीच उतार चढ़ाव की कहानी है.
'ये जवानी है दीवनी' में भी दोस्ती से लेकर प्यार के रिश्ते की इम्पोर्टेंस को दिखाया गया है. फिल्म समझाती है कि किसी चीज के ना मिलने से मायूस नहीं होना है.
कोकटेल भी एक मस्ट वॉच फिल्म है. इस फिल्म में वीरोनिका, मीरा और गौतम के किरदार से सीख मिलती है कि कभी भी किसी रिश्ते के लिए अपने आपको नहीं खोना चाहिए. अपने आप पर हर परेशानी को झेलने की ताकत रखें.
करीना कपूर और इमरान खान की फिल्म 'एक तू और एक मैं' में इस बात तो अच्छे से समझाया गया है कि एक तरफा प्यार में अपने आपको नहीं भूलना चाहिए. इस सच्चाई को एक्सेप्ट करें कि सामने वाला आपसे प्यार नहीं करता है और इस सिच्युशन को किस तरह हैंडल करना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -