एक्सप्लोरर
कहां है जैकी श्रॉफ के साथ ‘किंग अंकल’ में दिखने वाली ये बच्ची, एक्टिंग छोड़ इस फील्ड में बना रही नाम
Pooja Ruparel Life: क्या आपको जैकी श्रॉफ की फिल्म 'किंग अंकल' याद है. आज हम आपको इस फिल्म में नजर आने वाली छोटी बच्चा 'मुन्ना' से रूबरू करवाने जा रहे हैं. जो अब पहले से काफी बदल चुकी हैं.
![Pooja Ruparel Life: क्या आपको जैकी श्रॉफ की फिल्म 'किंग अंकल' याद है. आज हम आपको इस फिल्म में नजर आने वाली छोटी बच्चा 'मुन्ना' से रूबरू करवाने जा रहे हैं. जो अब पहले से काफी बदल चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/08/ecf0dcc6071c99056adf27b591ab516a1717836071679276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
31 साल पहले रिलीज हुई जैकी श्रॉफ की फिल्म 'किंग अंकल' आज भी दर्शकों के बीच चर्चा में बनी रहती है. फिल्म में जैकी के साथ शाहरुख खान भी नजर आए थे. वहीं फिल्म में एक चाइल्ड एक्टर भी थी. जिन्होंने बहुत ही खूबसूरती से अपना किरदार निभाया था. बात कर रहे हैं. ‘किंग अंकल’ की ‘मुन्ना’ की. जिनको आप ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में काजोल की बहन के रोल में भी देखा था. चलिए जानते हैं आज ये कहां और क्या कर रही हैं.
1/6
![दरअसल ‘किंग अंकल’ में ‘मुन्ना’ का रोल एक्ट्रेस पूजा रूपारेल ने निभाया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ भी हुई थी. लेकिन पूजा को असली पहचान ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में निभाए गए किरदार ‘छुटकी’ से मिली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/08/4e18113b8e58174911d44d3c944ba65cd47be.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल ‘किंग अंकल’ में ‘मुन्ना’ का रोल एक्ट्रेस पूजा रूपारेल ने निभाया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ भी हुई थी. लेकिन पूजा को असली पहचान ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में निभाए गए किरदार ‘छुटकी’ से मिली थी.
2/6
![पूजा का जन्म 21 नवंबर 1981 को पूजा मुंबई में ही हुआ था. वहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. फिर साल 1993 में पूजा ने अपना एक्टिंग करियर शुरू किया और पहली फिल्म 'किंग अंकल' सुर्खियों में आ गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/08/99001990dcac298689dcec09b661a55c33964.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पूजा का जन्म 21 नवंबर 1981 को पूजा मुंबई में ही हुआ था. वहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. फिर साल 1993 में पूजा ने अपना एक्टिंग करियर शुरू किया और पहली फिल्म 'किंग अंकल' सुर्खियों में आ गई.
3/6
![इसके कुछ सालों बाद पूजा को शाहरुख खान और काजोल स्टारर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में काम करने का मौका मिला. इसमें उन्होंने छुटकी का रोल निभाया और बॉलीवुड पर छा गई. लेकिन कामयाबी के साथ ये रोल उनपर काफी भारी भी पड़ा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/08/3b8ccced5fbbc62af891842d5d5a5b1b0b7e5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके कुछ सालों बाद पूजा को शाहरुख खान और काजोल स्टारर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में काम करने का मौका मिला. इसमें उन्होंने छुटकी का रोल निभाया और बॉलीवुड पर छा गई. लेकिन कामयाबी के साथ ये रोल उनपर काफी भारी भी पड़ा था.
4/6
![इसका खुलासा खुद पूजा ने ही किया था. उन्होंने बताया था कि डीडीएलजे के बाद उन्हें इंडस्ट्री में टाइपकास्ट कर दिया गया और धीरे-धीरे उन्हें काम मिलना बंद हो गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/08/5b6374264f8e7b44d169807fb757ae09f56ff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसका खुलासा खुद पूजा ने ही किया था. उन्होंने बताया था कि डीडीएलजे के बाद उन्हें इंडस्ट्री में टाइपकास्ट कर दिया गया और धीरे-धीरे उन्हें काम मिलना बंद हो गया.
5/6
![हालांकि पूजा ने इसके बाद छोटे पर्दे पर काम किया. वो 'अमित सहानी की लिस्ट', 'एक्स: पास्ट इज प्रेजेंट, '24 (इंडियन टीवी सीरीज)', और 'जबान संभालके' में नजर आईं. लेकिन जल्दी ही वो इस चीज से ऊब गई और एक्टिंग को अलविदा कह दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/08/cd2b0dcb1f6c6680b30f2b8a8ac15c75ead95.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि पूजा ने इसके बाद छोटे पर्दे पर काम किया. वो 'अमित सहानी की लिस्ट', 'एक्स: पास्ट इज प्रेजेंट, '24 (इंडियन टीवी सीरीज)', और 'जबान संभालके' में नजर आईं. लेकिन जल्दी ही वो इस चीज से ऊब गई और एक्टिंग को अलविदा कह दिया.
6/6
![इन दिनों एक्ट्रेस स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं और सिंगर बन चुकी हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/08/37c223856b5f5f10f9444589175a7ecd8b5e7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन दिनों एक्ट्रेस स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं और सिंगर बन चुकी हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव हैं.
Published at : 08 Jun 2024 02:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion