एक्सप्लोरर
चॉल में रहा, जमीन पर सोया, चूहों ने भी काटा, आज आलीशान बंगले में रहता है ये एक्टर, करोड़ों में है नेटवर्थ
बॉलीवुड की ये स्टार कभी बेहद गरीब था. इन्हें पर सोना पड़ता था और अगर टॉयलेट जाना हो तो लंबी लाइन में लगना पड़ता था. लेकिन किस्मत बदलते भी देर नहीं लगती आज ये आलीशान जिंदगी जीते हैं.
![बॉलीवुड की ये स्टार कभी बेहद गरीब था. इन्हें पर सोना पड़ता था और अगर टॉयलेट जाना हो तो लंबी लाइन में लगना पड़ता था. लेकिन किस्मत बदलते भी देर नहीं लगती आज ये आलीशान जिंदगी जीते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/e9b35010ea2b4b0108984fab68a137751723620000326209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कई सितारों ने बॉलीवुड में नाम कमाने से पहले काफी संघर्ष भरे दिन गुजारे हैं. कई तो काफी गरीबी से निकलकर हिंदी सिनेमा के सितारे बने हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक स्टार की कहानी बताएंगें जिनका बचपन अथाह गरीबी में बीता. वे कभी चॉल में रहा करते थे लेकिन आज अपनी मेहनत के दम पर वे बॉलीवुड़ के सुपस्टार हैं और करोड़ों के बंगले के मालिक भी हैं.
1/9
![हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वे कोई और नहीं जैकी श्रॉफ हैं. जैकी कभी चॉल में रहते थे और जमीन पर सोते थे लेकिन आज वे 8 बीएचके बंगले के मालिक हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/578e0a7c06b4be4fd7b400a7409d22848caba.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वे कोई और नहीं जैकी श्रॉफ हैं. जैकी कभी चॉल में रहते थे और जमीन पर सोते थे लेकिन आज वे 8 बीएचके बंगले के मालिक हैं.
2/9
![जैकी श्रॉफ ने बॉलीवुड का सुपस्टार बनने से पहले काफी संघर्ष किया. वे अपने परिवार के साथ मुंबई की चॉल में रहते थे. अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए अभिनेता ने रणवीर अल्लाहबादिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/2d3f4ec4a01d888e0afb1a0691ba611e1ee82.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जैकी श्रॉफ ने बॉलीवुड का सुपस्टार बनने से पहले काफी संघर्ष किया. वे अपने परिवार के साथ मुंबई की चॉल में रहते थे. अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए अभिनेता ने रणवीर अल्लाहबादिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया, "मुझे वो साल याद हैं जब मैं अपने मग के साथ चॉल के बाथरूम के बाहर खड़ा रहता था. वहां सात छोटी-छोटी इमारतें थीं और उन बिल्डिंगों के सभी लोगों के लिए कुल तीन बाथरूम थे. .हर सुबह टॉयलेट के बाहर लाइन लगी होती थी क्योंकि लोगों को काम पर जाने की जल्दी होती थी. ये याद आज भी मेरे दिमाग में इतनी ताज़ा है... कि कभी-कभी मैं सपने में खुद को उस लाइन में खड़ा देखता हूं.''
3/9
![एक्टर ने कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/e0fc9dbf9804c71064a2f101de0d352f893e1.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्टर ने कहा "मैं फर्श पर बैठकर खाता था, जो मुझे लगता है कि खाने का सबसे अच्छा तरीका है. मेरी मां खाना बनाती थी और मैं जमीन पर बैठकर खाता था."
4/9
![जैकी ने आगे कहा था, “वे यादें मेरे दिमाग से नहीं गईं हैं. मैं इस कमरे के फर्श पर सोता था. एक बार एक चूहे ने मुझे और मेरी मां को काट लिया था. मैं उस समय की बात कर रहा हूं मैं कभी-कभी वहां जाता हूं, यह वह जगह है जहां मैं पला-बढ़ा हूं. मैंने मकान मालिक से मुझे किराए के लिए जगह देने के लिए भी कहा, लेकिन उन्होंने कहा कि मैं दूसरों के समान ही भुगतान करूंगा मैं अभी भी कोशिश कर रहा हूं…”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/a4dcfd658ed6168ebf54d2ba17c47c412236d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जैकी ने आगे कहा था, “वे यादें मेरे दिमाग से नहीं गईं हैं. मैं इस कमरे के फर्श पर सोता था. एक बार एक चूहे ने मुझे और मेरी मां को काट लिया था. मैं उस समय की बात कर रहा हूं मैं कभी-कभी वहां जाता हूं, यह वह जगह है जहां मैं पला-बढ़ा हूं. मैंने मकान मालिक से मुझे किराए के लिए जगह देने के लिए भी कहा, लेकिन उन्होंने कहा कि मैं दूसरों के समान ही भुगतान करूंगा मैं अभी भी कोशिश कर रहा हूं…”
5/9
![बता दें कि जैकी श्रॉफ ने अपने करियर की शुरुआत देव आनंद की 1982 में आई फिल्म स्वामी दादा से की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/ec565a1a243fa80f548fcb5412c09065115b2.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि जैकी श्रॉफ ने अपने करियर की शुरुआत देव आनंद की 1982 में आई फिल्म स्वामी दादा से की थी.
6/9
![हालांकि उन्हें हीरो फिल्म से पहचान मिली थी. इस फिल्म ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था. इसके बाद जैकी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/deb5efeccc60883db7fd8d51352be8045694b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि उन्हें हीरो फिल्म से पहचान मिली थी. इस फिल्म ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था. इसके बाद जैकी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
7/9
![जैकी ने फिर अंदर बाहर, जानू, युद्ध, कर्मा, राम लखन, त्रिदेव, परिंदा, सौदागर, अंगार, गर्दिश, खलनायक, 1942: ए लव स्टोरी, रंगीला, अग्नि साक्षी, बॉर्डर और शपथ जैसी कई सुपर-डुपर हिट फिल्में देकर बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/47311def9c6cde689c6aaa2c43b05c59078df.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जैकी ने फिर अंदर बाहर, जानू, युद्ध, कर्मा, राम लखन, त्रिदेव, परिंदा, सौदागर, अंगार, गर्दिश, खलनायक, 1942: ए लव स्टोरी, रंगीला, अग्नि साक्षी, बॉर्डर और शपथ जैसी कई सुपर-डुपर हिट फिल्में देकर बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली थी.
8/9
![कभी चॉल में रहने वाले जैकी आज एक लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं और 8-बीएचके के सी फेसिंग घर के मालिक हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/c2b9d7e03c4a4d9ad8a588792716e486b69ff.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कभी चॉल में रहने वाले जैकी आज एक लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं और 8-बीएचके के सी फेसिंग घर के मालिक हैं.
9/9
![मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकी की नेटवर्थ 212 करोड़ रुपये है. वे कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं. वहीं उनके बेटे टाइगर श्रॉफ भी बॉलीवुड में एक्शन स्टार बन गए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/40356a960d1656fdfa7703866765ea6532b87.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकी की नेटवर्थ 212 करोड़ रुपये है. वे कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं. वहीं उनके बेटे टाइगर श्रॉफ भी बॉलीवुड में एक्शन स्टार बन गए हैं.
Published at : 14 Aug 2024 12:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion