एक्सप्लोरर
जब शूटिंग के दौरान इस एक्टर पर छोड़ी गई थी ढेर सारी मधुमक्खियां, किस्सा जान रह जाओगे दंग
Jackie Shroff Swami Dada Film Kissa: आज हम आपको लिए बॉलीवुड के पिटारे से रोमांटिक और एक्शन हीरो जैकी श्रॉफ का एक किस्सा निकालकर लाए हैं. जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.
![Jackie Shroff Swami Dada Film Kissa: आज हम आपको लिए बॉलीवुड के पिटारे से रोमांटिक और एक्शन हीरो जैकी श्रॉफ का एक किस्सा निकालकर लाए हैं. जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/04/8399885b56df687b5047b15bb8ea049d1722767713169276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म ‘हीरो’ के जरिए बॉलीवुड पर छाने वाले हैंडसम एक्टर जैकी श्रॉफ को इंडस्ट्री में चार दशक से भी ज्यादा का वक्त हो गया है. एक्टर ने अपने सफल करियर में 13 अलग-अलग भाषाओं की करीब 250 से अधिक फिल्में की हैं. ऐसे में आज आपको उस फिल्म का किस्सा बताएंगे जिसमें एक्टर बस कुछ ही देर नजर आए, लेकिन बहुत खतरनाक सीन किया था.
1/7
![जैकी श्रॉफ का ये किस्सा साल 1982 का है. जब वो इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने में लगे थे. इस दौरान एक्टर को देव आनंद की फिल्म 'स्वामी दादा' में काम करने का मौका मिला था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/04/9a523dd6f7f365167c95485d0a182b6cc6560.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जैकी श्रॉफ का ये किस्सा साल 1982 का है. जब वो इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने में लगे थे. इस दौरान एक्टर को देव आनंद की फिल्म 'स्वामी दादा' में काम करने का मौका मिला था.
2/7
![इस फिल्म में मेन लीड दिग्गज एक्टर देव आनंद कर रहे थे. वहीं जैकी फिल्म में सेकेंड लीड निभाना चाहते थे. लेकिन वो रोल मिथुन चक्रवर्ती को मिला गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/04/678272d8b6f4eb174fc401510a13488cf8b94.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस फिल्म में मेन लीड दिग्गज एक्टर देव आनंद कर रहे थे. वहीं जैकी फिल्म में सेकेंड लीड निभाना चाहते थे. लेकिन वो रोल मिथुन चक्रवर्ती को मिला गया था.
3/7
![हालांकि जैकी एक छोटे से सीन के जरिए इस फिल्म का हिस्सा जरूर बने. इसका एक किस्सा एक्टर ने सालों पहले अपने एक इंटरव्यू में शेयर किया था. उन्होंने कहा था कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन पर मधुमक्खियां छोड़ दी गयी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/04/fe3188451fb546c36e0e6455e2ffad55bbed3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि जैकी एक छोटे से सीन के जरिए इस फिल्म का हिस्सा जरूर बने. इसका एक किस्सा एक्टर ने सालों पहले अपने एक इंटरव्यू में शेयर किया था. उन्होंने कहा था कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन पर मधुमक्खियां छोड़ दी गयी थी.
4/7
![साल 2011 में मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ ने बताया था कि बतौर जूनियर आर्टिस्ट मेरा उस फिल्म का पहला दिन था. जब हम सीन शूट करने लगे तो मेरे और शक्ति कपूर के पीछे मधुमक्खियों को मधुमक्खियों को छोड़ दिया गया. जैसे ही सीन शुरू हुआ हम तेज-तेज दौड़ने लगे. तब मुझे ये एहसास हुआ था कि अरे ये एक्टिंग नहीं है ये को सच में मेरे साथ हो रहा है. लेकिन मैंने सीन कैसे भी करके पूरा कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/04/78e5c5a6c7e1e666702b9f0401c83ea8ef99b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2011 में मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ ने बताया था कि बतौर जूनियर आर्टिस्ट मेरा उस फिल्म का पहला दिन था. जब हम सीन शूट करने लगे तो मेरे और शक्ति कपूर के पीछे मधुमक्खियों को मधुमक्खियों को छोड़ दिया गया. जैसे ही सीन शुरू हुआ हम तेज-तेज दौड़ने लगे. तब मुझे ये एहसास हुआ था कि अरे ये एक्टिंग नहीं है ये को सच में मेरे साथ हो रहा है. लेकिन मैंने सीन कैसे भी करके पूरा कर दिया था. "
5/7
![जैकी श्रॉफ ने ये भी खुलासा किया था कि उस वक्त हम बड़े स्टार नहीं थे. इसलिए इस फिल्म में दूसरा लीड रोले उनकी जगह मिथुन चक्रवर्ती को दे दिया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/04/3788e8ae4b8c4226f4615079c100ea340ba5a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जैकी श्रॉफ ने ये भी खुलासा किया था कि उस वक्त हम बड़े स्टार नहीं थे. इसलिए इस फिल्म में दूसरा लीड रोले उनकी जगह मिथुन चक्रवर्ती को दे दिया गया था.
6/7
![जैकी श्रॉफ ने बताया कि वो देव आनंद साहब के बहुत बड़े फैन थे. इसलिए ही वो फिल्म में एक छोटा सा रोल करने के लिए भी तैयार हो गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/04/26915b073d176169e0dfccbc4f5edd7309230.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जैकी श्रॉफ ने बताया कि वो देव आनंद साहब के बहुत बड़े फैन थे. इसलिए ही वो फिल्म में एक छोटा सा रोल करने के लिए भी तैयार हो गए थे.
7/7
![बता दें कि इस फिल्म में जैकी के अलावा रति अग्निहोत्री, नसीरुद्दीन शाह और पद्मिनी कोल्हापुरे जैसे टैलेंटिड स्टार भी अहम किरदारों में नजर आए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/04/2057160f0b3b8e5dfd4bc23614ba7a9202847.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि इस फिल्म में जैकी के अलावा रति अग्निहोत्री, नसीरुद्दीन शाह और पद्मिनी कोल्हापुरे जैसे टैलेंटिड स्टार भी अहम किरदारों में नजर आए थे.
Published at : 04 Aug 2024 04:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)