Bollywood Kissa: इस फिल्म के सेट पर जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को जड़े थे 17 थप्पड़, जानिए क्या है शॉकिंग वजह
जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर ने हिंदी सिनेमा को ‘राम लखन’ जैसी कई यादगार फिल्में दी हैं. यही वजह है कि ना सिर्फ पर्दे पर लोगों का इनकी जोड़ी पसंद आती थी बल्कि रियल लाइफ में ये काफी अच्छे दोस्त बन गए थे. लेकिन एक फिल्म के दौरान दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ था कि गुस्से में जैकी ने अनिल को एक के बाद एक 17 थप्पड़ जड़ दिए थे. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल ये वाक्या उस वक्त का है जब दोनों एक्टर फिल्म ‘परिंदा’ की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया था.इसी फिल्म में जैकी ने अनिल को एक या दो नहीं 17 थप्पड़ जड़े थे. इस बात का खुलासा खुद जैकी श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में किया था.
हुआ यूं था कि ‘परिंदा’ फिल्म में एक ऐसा सीन था. जिसमें जैकी को अनिल कपूर को थप्पड़ मारना होता है. जब ये सीन शूट हुआ तो एक बार एक्टर ने अनिल को थप्पड़ मार दिया लेकिन विधु विनोद चोपड़ा को वो शॉट पसंद नहीं आया. जिसके चलते ये सीन दोबारा शूट हुआ और अनिल को एक बार फिर थप्पड़ पड़ा.
वहीं सीन का दूसरा शॉट सेट पर मौजूद सभी लोगों पसंद आया लेकिन खुद अनिल को वो शॉट ठीक नहीं लगा और उन्होंने सीन को फिर से शूट करवाया. ये सिलसिला काफी देर तक चलता रहा और जब तक अनिल को अपना बेस्ट शॉट मिला, जैकी अनिल को 17 तमाचे मार चुके थे और काफी परेशान भी हो गए थे. दिए थे. इसके बाद अनिल को सीन ठीक लगा.
इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए जैकी ने कहा था कि, मुझे वो सीन बार-बार करने में बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा था, लेकिन ना चाहते हुए भी मुझे ऐसा करना पड़ा.
बता दें कि अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ ने एक साथ राम-लखन के अलावा ‘त्रिमूर्ति’, ‘कर्मा’, ‘रूप की रानी चोरो का राजा’, ‘काला बाजार’, जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -