क्यों ‘परिंदा’ के सेट पर जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को जड़े थे 17 थप्पड़? चौंका देगा किस्सा
साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म ‘परिंदा’ को ना सिर्फ एकेडमी अवॉर्ड के लिए भेजा गया था बल्कि 2 नेशनल अवॉर्ड और 5 फिल्मफेयर पुरस्कार मिले थे. इस फिल्म के दौरान जैकी के अनिल को थप्पड़ मारने का किस्सा काफी चर्चा में रहा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजैकी और अनिल दोनों एक दूसरे के निजी जीवन में भी अच्छे दोस्त हैं. विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘परिंदा’ की शूटिंग के दौरान जैकी श्रॉफ को अनिल कपूर को थप्पड़ मारने थे. इस किस्से को जैकी ने खुद अपनी जुबानी बताया था.
टीवी शो ‘यादों की बारात’ में बातचीत के दौरान जैकी श्रॉफ ने बताया था कि, ‘फिल्म में एक सीन के दौरान अनिल कपूर को थप्पड़ मारना था.’
जैकी ने कहा कि, ‘सीन शुरु हुआ, मैंने उनको थप्पड़ मारा और इसे शूट करके ओके कर दिया गया. लेकिन अनिल को ये सीन जमा नहीं.’
जैकी श्रॉफ ने बताया कि, ‘अनिल कपूर इस सीन में जान डाल देना चाहते थे. अनिल कपूर ने इसके लिए रीटेक की मांग कर दी.’
इसके बाद उस सीन को दोबारा शूट किया गया तो फिर विधु विनोद चोपड़ा को ये पसंद नहीं आया. ऐसे करके सीन के की रीटेक हुए
जैकी श्रॉफ ने बताया कि, ‘ऐसे ये सीन शूट करते करते 17 रीटेक हो गए और अनिल कपूर को थप्पड़ पड़ते गए. ऐसे करते हुए मुझे अनिल को 17 बार थप्पड़ लगाने पड़े.’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -