एक्सप्लोरर
छोटे कपड़े पहन समुंदर में नहाईं जैक्लीन फर्नांडीस, रेत पर बिखेरी दिलकश अदाएं... देखें तस्वीरें
Jacqueliene Fernandez Pics: जैकलीन फर्नांर्डीस अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीत लेती हैं. आय दिन अपने स्टाइलिश लुक और कातिलाना अदाओं से वे अपने फैंस को अपना और भी दीवाना बना लेती है.

जैकलीन फर्नांर्डीस ने हाल ही में अपनी कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. ये फोटोज समुंदर किनारे की हैं जहां वे खूब एंजॉय करती दिख रही हैं.
1/7

व्हाइट कलर की मिनी फ्रॉक पहने जैकलीन फर्नांर्डीस समुंदर किनारे धूप का लुत्फ उठाती दिखीं. कुर्सी पर बैठे, सनग्लासेस लगाए वे खूब जच रही थीं.
2/7

जैकलीन ने सिर पर हैट लगाकर और हाथ में किताब लेकर पोज दिए. इस दौरान वे लेटी नजर आईं.
3/7

जैकलीन समुंदर के पानी में डूबकर पोज देती भी दिखीं. बंद आंखे, भीगे बाल और धूप की किरणें उन्हें और भी खूबसूरत बना रही थीं.
4/7

एक्ट्रेस समुंदर के पानी में नहाती नजर आईं. ऐसे में उन्होंने खूब फोटोशूट भी कराया.
5/7

इस दौरान उन्हें पानी से खेलते भी देखा गया. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने तो लिखा- 'मर्मेड पानी से बाहर आ गई है.'
6/7

इस तस्वीर में जैकलीन रेत पर बैठकर और आंखें बंद करके पोज देती दिखाई दे रही हैं.
7/7

जैकलीन ने अपनी फुल फोटो भी शेयर की है. इसमें वे रेत पर पैर उठाकर चलती दिख रही हैं.
Published at : 02 Sep 2024 09:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion