Money Laundering Case: कोर्ट से निकलते वक्त चेहरा छुपाती दिखीं जैकलीन फर्नांडिस, सामने आईं ये तस्वीरें
200 करोड़ की रंगदारी के मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का नाम काफी लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है. सोमवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट की तरफ से जैकलीन फर्नांडिस को 50 हजार के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत मिल गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App200 करोड़ की ठगी के मामले में कोर्ट से राहत मिलने बाद जैकलीन फर्नांडिस बाहर निकलते वक्त अपना चेहरा छुपाती हुई नजर आईं.
इस दौरान जैकलीन फर्नांडिस ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. इतना ही नहीं वह वकीलों के बीच छिपकर जाती हुई दिखाईं दीं.
सोशल मीडिया पर जैकलीन फर्नांडिस की ये तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं. बीते साल भर से मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर जैकलीन का नाम काफी उछला है.
दरअसल, सुकेश चंद्रशेखर केस को लेकर ईडी की पूछताछ के बाद पटियाला हाउस कोर्ट की तरफ से जैकलीन को समन भेजा गया था. जिसकी वजह से सोमवार को जैकलीन फर्नांडिस कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश हुईं.
इस मामले को लेकर अब अगली सुनवाई 22 अक्टूबर को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में होगी.
मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराधी शाखा की तरफ से जैकलीन फर्नांडिस से 15 घंटे पूछताछ की जा चुकी है.
इससे पहले भी महाठग सुकेश चंद्रशेखर से संबंध को लेकर जैकलीन फर्नांडिस से ईडी और EOW की ओर से कई बार पूछताछ की जा चुकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -