Malaika Arora से Jacqueline Fernandez तक, बी-टाउन की इन अभिनेत्रियों ने हासिल की है पोल डांसिंग में महारत
बॉलीवुड की दुनिया में हर एक्ट्रेस का खूबसूरत और फिट दिखना बहुत जरूरी होता है. इसलिए खुद को फिट रखने कई एक्ट्रेसेस हर रोज घंटो एक्सरसाइज करती हैं. कुछ इसके लिए सुबह जिम जाना पसंद करती हैं, तो वहीं कुछ लोग फिटनेस के लिए डांस करते हैं. कई अभिनेत्रियों ने कैलोरी बर्न करने के लिए पोल डांस को एक बेहतरीन तरीका माना है, आज हम आपको उन एक्ट्रेसेस से रूबरू करवाने जा रहे हैं. जिन्होंने ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि रियल लाइफ में भी इस कला में महारत हासिल की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकृति खरबंदा - कृति खरबंदा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, उन्हें डांस करना बहुत पसंद है. उन्होंने कहा था कि, करीब डेढ़ साल बाद मैंने पोल डांस फिर से शुरू किया है. कोरोना के चलते मैं इसे नहीं कर पाती थी. अब उस फिर से शुरू करके मुझे बहुत ही सुकुन महसूस हो रहा है. मुझे याद है कि मेरा ट्रेनर मुझे देख रहा था और कह रहा था, 'ये शायद सबसे सच्ची मुस्कान है जो मैंने किसी ऐसे व्यक्ति के चेहरे पर देखी है जो पोल पर लौट आया है.
मलाइका अरोड़ा – मलाइका अरोड़ा अपने बेहतरीन डांस के लिए जानी जाती है. इसके साथ ही वो खुद को फिट रखने का कोई मौका नहीं गंवाती. मलाइका भी पोल डांस को बहुत ज्यादा पसंद करती है.
ईशा गुप्ता - ईशा ने अपने पोल डांसिंग वीडियो से इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. फिटनेस फ्रीक को नई चीजों के साथ प्रयोग करना पसंद है और ऐसा लगता है कि डांस फॉर्म उनके शरीर को टोन रखने फेवरेट तरीका है.
जैकलीन फर्नांडीज - जैकलीन फर्नांडीज अक्सर सोशल मीडिया पर अफने पोल डांस की झलकियां फैन्स के साथ शेयर करती हुई नजर आती हैं. हालांकि जैकलीन ने ये कला अपनी फिल्म के एक डांस के लिए सीखी थी लेकिन अब ये उनके फिटनेस रूटीन का हिस्सा बन गया है.
यामी गौतम – साल 2018 में, यामी ने पोल डांस शुरू किया था. उन्होंने इसके बारे में बात करते हुए कहा था कि, ये पूरा आइडिया फिटनेस और डांस के प्रति मेरे प्यार की वजह से आया था. और इसे करने में मुझे बहुत मजा आता है. ये फिटनेस स्तर को बहुत अधिक चुनौती देता है. और अब मैं उस जगह पर हूं जहां मैं खुद को और अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाना चाहती हूं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -