Rhea Kapoor-Karan Boolani Wedding Reception: रिया कपूर के वेडिंग रिसेप्शन में जाह्नवी कपूर और शनाया कपूर ने लूटी महफिल, देखें इनका खूबसूरत अंदाज
अभिनेता अनिल कपूर की बेटी और फैशनिस्टा सोनम कपूर की बहन प्रोड्यूसर रिया कपूर, करण बलूनी के शादी के बंधन में बंध गईं, मीडिया को भनक लगे बिना अचानक हुई इस शादी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस शादी में फैमिली के सदस्यों के साथ कुछ करीबियों को ही इनवाइट किया गया था. सोमवार रात को रिया कपूर और करण बलूनी ने अपनी शादी का रिसेप्शन रखा. जिसमें सभी कपूर सिस्टर्स जमकर मस्ती करती दिखाई दीं. जबकि रिया की कजिन जाह्नवी कपूर और शनाया कपूर के लुक ने पूरी महफिल लूट ली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकपूर्स की भारी भरकम शादियों की जगह बेहद शांत तरीके से की गई शादी की हर बात निराली थी. शादी में काफी कम लोग बुलाए गए थे. रिया का वेडिंग लुक भी बेहद यूनिक था तो वहीं रिसेप्शन पार्टी के लिए भी वेस्टर्न आउटफिट की थीम रखी गई थीं. इस पार्टी में जाह्नवी और शनाया ने ऐसा कहर ढाया कि सब देखते रह गए.
जाह्नवी यहां स्काई ब्लू कलर का ट्यूब टॉप पहनकर पहुंची थी. इसके साथ उन्होंने व्हाइट पैंट पहना था. इस लुक में वो काफी ग्लैमरस दिख रहीं थी
जाह्नवी ने ट्यूब टॉप के साथ गले में कई लेयर्ड की पतली सी चैन पहनी थी और कानों में डायमंड स्टड्स पहने थे. पार्टी में जाह्नवी की अदाओं ने महफिल लूट ली.
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी जाह्नवी से कम नहीं लग रही थी. ब्लैक कलर के आउटफिट में शनाया कपूर कयामत ढा रही थीं, उनकी खूबसूरती से नजर हटाने का दिल नहीं करेगा.
पार्टी में जाने से पहले शानाया ने पैपराजी के कहने पर खूब पोज भी दिए . उन्होंने ब्लैक कलर का टॉप और उससे ट्यूनिंग करती ब्लैक स्कर्ट पहनी थी, इसके साथ ही ब्लैक हाईहिल्स उनके लुक को और ग्लैमरस बना रहीं थीं.
इस पार्टी में जाह्नवी, शनाया, खुशी कपूर, अंशुला कपूर और फैमिली की तमाम सदस्य पहुंचे थे. पार्टी में सभी कपूर सिस्टर्स ने जमकर मस्ती की. शनाया ने पार्टी की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टा पर भी शेयर की हैं जहां वो अपने दोस्तों के साथ दिखाई दें ही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -