Expensive Bags: Jahnavi Kapoor के पास है कई महंगे Handbag का कलेक्शन, जिनकी कीमत में आसानी से हो सकती है किसी की शादी
बॉलीवुड की पहली लेडी सुपर स्टार एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है. उन्होंने अपने काम से साबित कर दिया है कि उनके अंदर अभिनय की कितनी क्षमता है. जाह्नवी ने साल 2018 में फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जाह्नवी ने जब इंडस्ट्री में एन्ट्री की तो उस वक्त वो काफी शर्मिली थीं, लेकिन उनकी मां श्री देवी के निधन के बाद उन्होंने खुद को काफी संभाला है. जाह्नवी की सोशल मीडिया पर भी खासी फैन फॉलोविंग हैं आज
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजाह्नवी कपूर के पास हैंडबैग्स का अच्छा खासा कलेक्शन हैं. उन्हें कई बार इस ब्लू बैग के साथ स्पॉट किया गया है. जाह्नवी की ये बैग Louis Vuitton ब्रांड का है.इस बैग के ऊपर आपको कुछ पैच नजर आएंगे. इस के साथ इसमें चेन के साथ स्ट्रेप लगी हुई है. इस बैक की कीमत किसी के भी होश उड़ा सकती है. वेबसाइट पर इसकी कीमत 1.6 लाख रुपए बताई गई है.
जाह्नवी कपूर की खूबसूरती और उनका स्टाइल सबको दीवाना बना देता है, उनके फैंस को उनका हर स्टाइल पसंद आता है. जाह्ववी कपूर को कई बार इस पीले कलर के बैग के साथ भी देखा गया है. उनका ये बैग काफी फंकी सा दिखता हैं. जिसमें वो काफी क्यूट सी दिखती हैं. उनका ये बैग Moschino Spongebob ब्रांड का है. ये एक इटैलियन ब्रांड हैं और इसकी कीमत 65 हजार रुपए हैं.
जाह्नवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी के बहुत करीब थी. उनके जाने के बाद भी जाह्नवी अक्सर अपनी मां के लिए इमोश्नल पोस्ट लिखती रहती हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उनकी मां को नहीं लगता था कि वो इस इंडस्ट्री के लिए बनी हैं लेकिन जाह्नवी ने इस मामले में उन्हें गलत साबित कर दिया. पिता बोनी कपूर के साथ दिखाई दे रही जाह्नवी कपूर ने यहां ब्लू डेनिम कलर में मशहूर ब्रांड चैनल का बैग केरी किया है. इस बैग की कीमत 3,13,400.रुपए हैं.
और अब जाह्नवी कपूर के इस ब्लैक कलर के बैग की, जाह्नवी का ये बैग भी मशहूर Chanel Vintage Square CC flap bag हैं. जिसकी कीमत 2,13,640. रुपए हैं.
जाह्नवी कपूर को देखकर अक्सर उनकी मां श्रीदेवी की याद आती है. लेकिन उनके फैशन का स्टाइल काफी अलग है. जाह्नवी कपूर ने यहा जो बड़ा सा ग्रे कलर का टोटे बैग ले रखा है. ये उनके फेवरेट ब्रांड गोयार्ड सेंट लुइस का है. इस बैग की कीमत1.5 लाख रुपये है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -