एक्सप्लोरर
Jalsa Inside Photos: अपने परिवार संग इस आलीशान घर में रहते हैं Amitabh Bachchan, मंदिर से लेकर लिविंग रूम तक की देखें खूबसूरत तस्वीरें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/02/d74331a64700f3262f1e6a9e3a3b0c5a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
amitabh_bachchan_jalsa
1/14
![अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है. ऐसे में उनकी जितनी पॉपुलैरिटी है उससे बिल्कुल भी कम नहीं है उनके बंगला जलसा की पॉपुलैरिटी. हर किसी का ये सपना होता है कि अगर मुंबई जाएं तो अमिताभ बच्चन के बंगले को जरूर देखें. यही वजह है कि हजारों-लाखों फैंस हर वीकेंड जलसा की एक झलक पाने के लिए बाहर खड़े रहते हैं. ऐसे में आज हम बिग बी के जलसा के अंदर की खूबसूरत तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/02/9aebec4b2072c6bb844589bee0de7895ccabb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है. ऐसे में उनकी जितनी पॉपुलैरिटी है उससे बिल्कुल भी कम नहीं है उनके बंगला जलसा की पॉपुलैरिटी. हर किसी का ये सपना होता है कि अगर मुंबई जाएं तो अमिताभ बच्चन के बंगले को जरूर देखें. यही वजह है कि हजारों-लाखों फैंस हर वीकेंड जलसा की एक झलक पाने के लिए बाहर खड़े रहते हैं. ऐसे में आज हम बिग बी के जलसा के अंदर की खूबसूरत तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं..
2/14
![अमिताभ बच्चन ने अपने बंगले को बनवाते समय वेंटिलेशन का पूरी तरह से ख्याल रखा था. ऐसे में बिग बी के घर के बाहर सीधा गार्डन एरिया नहीं है, बल्कि इमबेंकमेंट है पहले. इस जगह पर उनका परिवार मिलकर होली और दिवाली जैसे त्यौहार को सेलिब्रेट करता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/02/2beb4bda265ad2e02cb6cdf53449991df4a7c.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमिताभ बच्चन ने अपने बंगले को बनवाते समय वेंटिलेशन का पूरी तरह से ख्याल रखा था. ऐसे में बिग बी के घर के बाहर सीधा गार्डन एरिया नहीं है, बल्कि इमबेंकमेंट है पहले. इस जगह पर उनका परिवार मिलकर होली और दिवाली जैसे त्यौहार को सेलिब्रेट करता है.
3/14
![बिग बी ने अपने घर में कई जगहों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनवा रखा है. कई फोटोज में देखने को मिलता है कि मेगास्टार का परिवार उस प्वाइंट के आगे खड़ा होकर पोज देता रहता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/02/35c89aec7e97f116bd0aa24b2713cc2bf28c6.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बी ने अपने घर में कई जगहों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनवा रखा है. कई फोटोज में देखने को मिलता है कि मेगास्टार का परिवार उस प्वाइंट के आगे खड़ा होकर पोज देता रहता है.
4/14
![अमिताभ बच्चन सालों से अपने परिवार के संग जलसा में ही रहते हैं. अभिषेक बच्चन से शादी के बाद ऐश्वर्या राय भी इसी बंगले में रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/02/cda5f3211c0656aa8a0ce49f9376de5201062.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमिताभ बच्चन सालों से अपने परिवार के संग जलसा में ही रहते हैं. अभिषेक बच्चन से शादी के बाद ऐश्वर्या राय भी इसी बंगले में रहती हैं.
5/14
![अमिताभ बच्चन के साथ-साथ उनके पूरे परिवार को भगवान में पूरी आस्था है. ऐसे में एक्टर ने अपने घर में मंदिर बना रखा है. मंदिर में जो मूर्तियां रखी हुई हैं उन्हें सोने और हीरों के गहनों से सजाया गया है. सोशल मीडिया पर अक्सर अमिताभ बच्चन घर के मंदिर की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/02/298846e4156adffec169a8c0c25a454007959.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमिताभ बच्चन के साथ-साथ उनके पूरे परिवार को भगवान में पूरी आस्था है. ऐसे में एक्टर ने अपने घर में मंदिर बना रखा है. मंदिर में जो मूर्तियां रखी हुई हैं उन्हें सोने और हीरों के गहनों से सजाया गया है. सोशल मीडिया पर अक्सर अमिताभ बच्चन घर के मंदिर की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
6/14
![अमिताभ बच्चन के घर में लाइट कलर का सोफा और काउच है. जिसे रंग बिरंगे कुशन से सजाकर और भी ज्यादा शानदार बना दिया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/02/0b29a4602cef8ff0c82791b76bf72594b30fc.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमिताभ बच्चन के घर में लाइट कलर का सोफा और काउच है. जिसे रंग बिरंगे कुशन से सजाकर और भी ज्यादा शानदार बना दिया गया है.
7/14
![अमिताभ बच्चन के घर के इंटीरियर के साथ-साथ फर्नीचर और झूमर समेत एक-एक डेकोरेशन की चीजों का बखूबी ध्यान रखा गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/02/f43a48a620e0e8140130fb8530493a25c4a00.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमिताभ बच्चन के घर के इंटीरियर के साथ-साथ फर्नीचर और झूमर समेत एक-एक डेकोरेशन की चीजों का बखूबी ध्यान रखा गया है.
8/14
![अमिताभ बच्चन का जलसा किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है. इस घर में लग्जरी लाइफ जीने के लिए हर तरह की सुख सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/02/73c2f0cc7416e36e7609f3784e904a4f910bc.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमिताभ बच्चन का जलसा किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है. इस घर में लग्जरी लाइफ जीने के लिए हर तरह की सुख सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है.
9/14
![अमिताभ बच्चन के घर के बाहर गार्डन एरिया की बात करें तो वो बहुत ही ज्यादा बड़ा है. अक्सर पूरे परिवार को वहां खुले आसमानों के नीचे प्रकृति की गोद में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/02/f84da5a3090772bb1070f6aa7ece87e7675d6.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमिताभ बच्चन के घर के बाहर गार्डन एरिया की बात करें तो वो बहुत ही ज्यादा बड़ा है. अक्सर पूरे परिवार को वहां खुले आसमानों के नीचे प्रकृति की गोद में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जाता है.
10/14
![अमिताभ बच्चन का जलसा बाहर से देखने में जितना भव्य दिखाई देता है अंदर से वो उससे भी ज्यादा आलीशान है. बिग बी अपनी बहुत सारी तस्वीरें घर के अंदर क्लिक करवाते हैं. ऐसे में उन तस्वीरों से नजरें हटा पाना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/02/a5e01f36b61bb3871fc645e4a3db757b7de3c.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमिताभ बच्चन का जलसा बाहर से देखने में जितना भव्य दिखाई देता है अंदर से वो उससे भी ज्यादा आलीशान है. बिग बी अपनी बहुत सारी तस्वीरें घर के अंदर क्लिक करवाते हैं. ऐसे में उन तस्वीरों से नजरें हटा पाना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा.
11/14
![अमिताभ बच्चन को किताबों से भी बेहद लगाव है. ऐसे में इस फोटो में पीछे बुक्स का अच्छा खासा कलेक्शन देखा जा सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/02/7861e250d70251e39fa199915fa3f944bcb64.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमिताभ बच्चन को किताबों से भी बेहद लगाव है. ऐसे में इस फोटो में पीछे बुक्स का अच्छा खासा कलेक्शन देखा जा सकता है.
12/14
![अमिताभ बच्चन के घर में जो मंदिर है उसमें राम दरबार है. इस मंदिर को हर दिन ताजे फूलों से बिग बी सजवाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/02/9fc98d4aedf3568932b5eb88a43bccdca5668.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमिताभ बच्चन के घर में जो मंदिर है उसमें राम दरबार है. इस मंदिर को हर दिन ताजे फूलों से बिग बी सजवाते हैं.
13/14
![अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ 70 के दशक में प्रतीक्षा में शिफ्ट हुए थे. बाद में वह जलसा चले आए. हालांकि अपने दोनों बंगले में वो आते जाते रहते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/02/af3c164bea42078b304c36ad8238163cdd06d.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ 70 के दशक में प्रतीक्षा में शिफ्ट हुए थे. बाद में वह जलसा चले आए. हालांकि अपने दोनों बंगले में वो आते जाते रहते हैं.
14/14
![अमिताभ बच्चन ने अपने घर को तमाम बड़े आर्टिस्ट की पेंटिंग से सजवा रखा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/02/515739ea1993e4db80ef1e3157abee41ba131.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमिताभ बच्चन ने अपने घर को तमाम बड़े आर्टिस्ट की पेंटिंग से सजवा रखा है.
Published at : 02 Dec 2021 04:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)