Jane Jaan: सिर्फ इन दो किरदारों की वजह से याद रखे जाने पर करीना कपूर को आता है गुस्सा, बोलीं - ‘और भी काम किया हैं..’
‘जाने जान’ के ट्रेलर का लॉन्च करने के लिए मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट रख गया. जिसमें फिल्म की कास्ट करीना कपूर, जयदीप अहलावत, विजय वर्मा के अलावा निर्देशक सुजॉय घोष भी पहंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान करीना कपूर ने मीडिया से बात करते हुए अपनी लाइफ के कई राजो का खुलासा किया. साथ ही ये भी बताया कि इस फिल्म को साइन करने से पहले सैफ अली खान ने उन्हें क्या सलाह दी थी.
दरअसल जब इवेंट में करीना कपूर से फिल्म को लेकर पूछा गया कि क्या ये उनकी खुद को वक्त के साथ रेलवेंट रखने की कोशिश है, तो इसपर करीना ने नाराजगी जताते हुए कहा, ‘मैंने इस फिल्म से पहले भी कई इंटेंस रोल किए हैं. जिसमें ओंकारा जैसी फिल्म भी शामिल है. लेकिन आप लोग मेरे सिर्फ ‘पू’ और ‘गीत’ के किरदार को ही याद रखते हैं और इस बात पर मुझे बहुत गुस्सा भी आता है...’
करीना ने आगे कहा कि, ‘ मेरा ‘पू’ और ‘गीत’ का रोल लोगों के दिमाग में बैठ गया है, इसलिए मैंने सोचा कि अब कुछ अलग करना है....’
इसके अलावा करीना ने ये भी बताया कि, ‘जब मैं ये फिल्म साइन कर रही थी तो सैफ ने मुझसे कहा था कि सुनो, इस बार ऐसा मत करना कि तुम वैन से मेकअप लगाकर सेट पर जाकर डायलॉग बोलोगी, तुम्हें ये एटीट्यूड छोड़ना पड़ेगा, क्योंकि तुम जयदीप अहलावत और विजय वर्मा के साथ काम कर रही हो. वो लोग सेट पर इंप्रोवाइज करते हैं...तो ये कोई पिकनिक नहीं है..
बता दें कि जयदीप अहलावत, करीना कपूर और विजय वर्मा की फिल्म ‘जाने जान’ 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -