Bollywood Mother Daughter: Janhavi-Sridevi से Esha-Hemamalini तक, मां की हूबहू कॉपी लगती हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस
Bollywood Mother Daughter: कहा जाता है कि बेटियां अपनी मां की परछाई होती हैं, वो न सिर्फ उनसे अच्छे संस्कार और व्यवहार सीखती हैं बल्कि दिखती भी एकदम अपनी मां की तरह है. उनके नैन नक्श से लेकर उनके हाव-भाव और स्माइल तक अपनी मां की तरह होती हैं. जाह्नवी कपूर (Janhavi Kapoor) श्रीदेवी (Sridevi) से लेकर ईशा देओल (Esha Deol) और हेमा मालिनी (Hemamalini) तक ऐसे बॉलीवुड में ऐसे कई उदाहरण हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने जब धड़क फिल्म से डेब्यू किया तभी से उनकी खूबसूरती के चर्चे शुरू हो गए. हर कोई उन्हें श्रीदेवी की हूबहू कॉपी कहने लगा. वो एकदम अपनी मां की तरह दिखती हैं.
इस लिस्ट में एक नाम एक्ट्रेस सोहा अली खान और शर्मिला टैगोर का भी नाम आता है. ये तस्वीर देखकर आप भी कह उठेगे की सोहा अपनी मां पर ही गईं हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान भी बिल्कुल अपनी मां की तरह है उनकी स्माइल से लेकर आंखे और चेहरा एकदम अपनी मां की कॉपी है. यहां तक कि वो अमृता की तरह ही काफी चुलबुली हैं.
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल को खूबसूरती में उनकी बेटी ईशा देओल ही टक्कर देती हैं और हो भी क्यों न...देखने में वो अपनी मां की कॉपी जो लगती हैं.
दिवगंत अभिनेता राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना भी अपनी मां से कम नहीं हैं. भले ही वो इंडस्ट्री में अपनी मां की तरह सुपरहिट हीरोइन न बन सकी हों लेकिन शक्ल-सूरत उन्हें अपनी मां जैसी ही मिली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -